जयपुर में सेठी कालोनी में स्थित सामाजिक अधिकारिता विभाग के बाल सुधार गृह से सोलह किशोर स्नानगृह की दीवार तोड़कर फरार हो गए। हालांकि उनमें से तीन को बाद में पकड़ लिया गया और बाकियों की तलाश की जा रही है। बाल सुधार गृह के अधिकारी ने बताया कि बुधवार की रात को स्नानगृह की दीवार तोड़कर सोलह किशोर फरार हो गये। फरार हुए किशोरों में से एक अपने घर पहुंच गया जिसे परिजनों ने देर रात को ही पुलिस को सौंप दिया था।

उन्होंने बताया कि इसके अलावा दो और किशोरों को पकड़ लिया गया है। शेष की तलाश की जा रही है। फरार हुए किशोर विभिन्नि अपराधों में लिप्त हैं। अधिकारी ने बताया कि किशोरों के फरार होने के मामले की विभागीय स्तर पर जांच की जा रही है। जिम्मेदार अधिकारी को बख्शा नहीं जायेगा।