मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को घोषणा की कि सूबे की बढ़ती आबादी के कारण कानून-व्यवस्था की चुनौतियों में इजाफे के मद्देनजर पुलिस बल में 14,000 नयी भर्तियां की जायेंगी। चौहान ने यहां पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय में नव आरक्षकों के दीक्षांत समारोह में कहा, ‘सूबे की आबादी में इजाफे के साथ कानून..व्यवस्था की चुनौतियां भी बढ़ रही हैं। इसे देखते हुए हमने पिछले सात..आठ साल में पुलिस बल में 32,000 से ज्यादा भर्तियां की हैं। हम इस बल में सिलसिलेवार तरीके से 14,000 नयी भर्तियां करेंगे। इन भर्तियों में महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण दिया जायेगा।’
उन्होंने बताया कि पुलिस कर्मियों को रिहाइश की अच्छी सुविधा मुहैया कराने के लिये पुलिस हाउसिंग बोर्ड ने पिछले कुछ सालों में 10,000 मकान बनाये हैं। आने वाले वर्षों में पुलिस कर्मियों के लिये 25,000 और मकानों के निर्माण की योजना बनायी गयी है। मुख्यमंत्री ने भरोसा जताया कि उज्जैन में 22 अप्रैल से शुरू होकर महीने भर चलने वाले सिंहस्थ मेले को शांतिपूर्वक ढंग से संपन्न कराने की चुनौती पर पुलिस खरी उतरेगी।
चौहान ने नव आरक्षकों को सूबे की साढ़े सात करोड़ जनता की सेवा और हिफाजत के लिये प्रेरित किया। उन्होंने कहा, ‘आपको :नव आरक्षकों को: सज्जनों के लिये फूल से ज्यादा कोमल और दुष्टों के लिये वज्र से ज्यादा कठोर बनना होगा।’ मुख्यमंत्री ने पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय में 1,390 नव आरक्षकों की दीक्षांत परेड की सलामी ली। इसे प्रदेश के पुलिस इतिहास की सबसे बड़ी दीक्षांत परेड माना जा रहा है जिसमें 398 महिला आरक्षकों ने भी हिस्सा लिया। इस मौके पर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक सुरेंद्र सिंह भी मौजूद थे।
