प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू कश्मीर में एक आतंकवादी हमले में आठ सीआरपीएफ कर्मियों की मौत पर आज रात दुख प्रकट किया और उनके साहस को सलाम किया। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘मैं जम्मू कश्मीर में शहीद हुए सीआरपीएफ कर्मियों के साहस को सलाम करता हूं। उन्होंने पूर्ण समर्पण भाव से राष्ट्र की सेवा की। उनकी मौत से गहरा दुख हुआ।’’
उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ‘‘मेरी संवेदनाएं आज शहीद हुए लोगों के परिवारों के प्रति हैं। घायल शीघ्र स्वस्थ हो जाएं।’’ हाल के वर्षा में सुरक्षाबलों पर भीषणतम हमले में श्रीनगर के समीप पंपोर में आतंकवादियों ने सीआरपीएफ कर्मियों को लेकर जा रही एक बस पर गोलियां चलायी। इस हमले में 21 सीआरपीएफ कर्मी घायल भी हो गये। यह लश्कर ए तैयबा का आत्मघाती हमला जान पड़ता है।