WWE रेसलिंग की सारी दुनिया दीवानी है। कोई न कोई WWE सुपरस्टार आपका भी फेवरेट जरूर होगा। तो चलिए आज हम आपको इस खेल के खिलाड़ियों की कमाई के बारे में बताते हैं। WWE के सुपरस्टार्स राजा-महाराजाओं से कम की जिंदगी नहीं जीते और इसकी वजह है उनके बढ़िया सैलरी पैकेज। न सिर्फ सैलरी कुछ रेसलर्स को तो कई ऐसी सुविधाएं भी मिलती हैं जिनके बारे में जानकर आप हैरान रह जाएंगे। किसी को रहने-खाने के लिए जबरदस्त खर्चा मिलता है तो किसी को प्राइवेट जेट की सुविधा भी दी गई है। आज हम आपको WWE के उन टॉप 10 हाइयेस्ट पेड सुपरस्टार्स के बारे में बताएंगे। इनकी मोटी कमाई के बारे में जानकर आपके होश उड़ जाएंगे। वहीं भारतीय मूल के रेसलर और WWE चैम्पियन जिंदर महल की कमाई के बारे में भी बताएंगे। (Photo Source: WWE) Brock Lesnar- 'द बीस्ट' ब्रॉक लेसनर को WWE का सबसे खतरनाक रेसलर माना जाता है और वह हाइयेस्ट पेड रेसलर्स की लिस्ट में सबसे ऊपर हैं। फॉर्ब्स के मुताबिक, ब्रॉक लेसनर सालाना 12 मिलियन डॉलर यानी 77 करोड़ रुपये से भी ज्यादा कमाते हैं। वहीं वेबसाइट द रिचेस्ट के मुताबिक ब्रॉक को फुल एकोमोडेशन के साथ फ्लाइट्स के लिए एक प्राइवेट जेट भी मिलता है। (Photo Source: WWE) John Cena- जॉन सीना भी किसी समय हाइयेस्ट पेड रेसलर्स की लिस्ट में टॉप पर थे लेकिन नंबर 1 का खिताब अब ब्रॉक के नाम है। लेकिन सीना इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं। फॉर्ब्स के मुताबिक उनकी सालाना कमाई 8 मिलियन डॉलर यानी 50 करोड़ रुपये से भी ज्यादा की है। (Photo Source: WWE) Triple H- ट्रिपल एच नामी सुपरस्टार्स में से एक हैं और वह लंबे समय तक WWE वर्ल्ड हेवीवेट चैम्पियन भी रहे। ट्रिपल एच अब WWE के टैलेंट, लाईव इवेंट और क्रिएटिव यूनिट के एक्जिक्यूटिव वाइस प्रेजिडेंट भी हैं और इसके लिए उन्हें सालाना 3.8 मिलियन डॉलर यानी 24 करोड़ रुपये से ज्यादा की सैलरी मिलती है। (Photo Source: WWE) Roman Reigns- 3.5 मिलियन डॉलर यानी 22 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई करते हुए रोमन रेन्स लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं। रेन्स को WWE के उन रेसलर्स में से एक माना जाता है जिन्होंने बहुत ही कम समय में शोहरत हासिल की और हाइयेस्ट पेड की लिस्ट में अपनी जगह बनाई। (Photo Source: WWE) Dean Ambrose- पांचवे नंबर पर आते हैं डीन एम्ब्रोस। 2.7 मिलियन डॉलर, (17 करोड़ रुपये से ज्यादा) की कमाई उन्हें हाइयेस्ट पेड रेसलर्स की लिस्ट में शुमार करती है। (Photo Source: WWE) AJ Styles- 2.4 मिलियन डॉलर (15 करोड़ रुपये से ज्यादा) की रकम के साथ एजे हाइयेस्ट पेड रेसलर्स की लिस्ट में नंबर 6 पर हैं। (Photo Source: WWE) Shane McMahon- कितनी ही ऊंचाई से छलांग लगाकर ओप्पोनेंट को चित करने वाले शेन हाइयेस्ट पेड रेसलर्स की लिस्ट में ऊंची छलांग नहीं लगा पाए हैं। 2.2 मिलियन डॉलर (14 करोड़ रुपये से ज्यादा) की कमाई के साथ वह लिस्ट में 7वें नंबर पर हैं। (Photo Source: WWE) The Undertaker – डेड मैन दी अंडरटेकर WWE के ओवरपेड रेसलर्स में गिने जाते हैं। अंडरटेकर 80 के दशक से रेसलिंग कर रहे हैं और उम्र बढ़ने के कारण उनकी परफॉर्मैंस में भी गिरावट आई है। लेकिन इसके बावजूद वह ओवरपेड स्टार्स की लिस्ट में हैं। अंडरटेकर की सालाना कमाई 2 मिलियन डॉलर यानी 12 करोड़ रुपये से भी ज्यादा की है। (Photo Source: WWE) Randy Orton- रैंडी को "लेजेंड किलर" भी कहा जाता है क्योंकि वो WWE के कई सुपरस्टार्स को पटखनी दे चुके हैं। लेकिन कमाई के मामले में वह कई सुपरस्टार्स से पटखनी खा चुके हैं। हाइयेस्ट पेड की लिस्ट में रैंडी 9वें नंबर पर हैं और उनकी कमाई 1.9 मिलियन डॉलर (12 करोड़ रुपये से ज्यादा) है। (Photo Source: WWE) Jinder Mahal- जिंदर महल अभी WWE चैम्पियन हैं। अभी वह हाइयेस्ट पेड रेसलर्स कि लिस्ट में जगह बनाने में कामयाब नहीं हुए हैं लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक वह सालाना 50 लाख रुपये से ज्यादा कमाते हैं। वहीं कहा जाता है उनकी अब तक की नेट वर्थ 3-4 मिलियन डॉलर (20-15 करोड़ रुपये) है। वेबसाइट द रिचेस्ट के मुताबिक, WWE चैम्पियन बनने के बाद उनकी सैलरी में काफी इजाफा हुआ और वो WWE के ओवरपेड रेसलर्स की लिस्ट में शुमार किए जाते हैं। सैलरी के अलावा उन्हें WWE चैम्पियन का बोनस भी मिलता है। (Photo Source: WWE)