-
IND vs BAN WT20 World Cup: 24 फरवरी को पर्थ के मैदान में भारत और बांग्लादेश के बीच टी 20 वर्ल्ड कप ग्रुप मैच खेला गया। ICC महिला टी 20 वर्ल्ड कप ग्रुप ए मैच में भारत ने बांग्लादेश को 18 रनों से मात देकर दूसरी बार शानदार जीत दर्ज की है। मैच में सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा और जेमिमा रोड्रिग्ज ने अपना बेहतरीन प्रदर्शन किया। शेफाली ने महज 17 गेंद में 39 रनों की पारी खेली और एक बार फिर से क्रिकेट सुर्खियों में वह छाई हुई हैं। यह दूसरी बार है जब शेफाली अपने खेल के जरिए खूब तारीफें बटोर रही हैं। इससे पहले 16 साल की शेफाली मास्टर ब्लास्टर और क्रिकेट के भगवान कहे जाने सचिन तेंदुलकर का 30 साल पुराना रिकॉर्ड भी तोड़ चुकी हैं। शेफाली ने सोमवार को खेले गए मैच में बांग्लादेश के खिलाफ सर्वाधिक रन बनाए और भारत को जीत दिलाई। हालांकि इस मैच में शेफाली ही नहीं अन्य दूसरी क्रिकेटरों ने भी किया सराहनीय प्रदर्शन। आइए डालते हैं हाल के मैच के घटनाक्रम पर एक नजर। (All Photos- instagram)
-
शेफाली ने बांग्लादेश के खिलाफ 4 छक्के और 2 चौके मारे। शुरुआत से ही वह आक्रामक तेवर में नजर आई थीं, जब उन्होंने तेज गेंदबाज जहांनारा और सलमा पर छक्कों के साथ शुरुआत की।
-
शेफाली ने बांग्लादेश के खिलाफ 4 छक्के और 2 चौके मारे। शुरुआत से ही वह आक्रामक तेवर में नजर आई थीं, जब उन्होंने तेज गेंदबाज जहांनारा और सलमा पर छक्कों के साथ शुरुआत की। शेफाली ने जहांनारा के दूसरे ओवर में भी दो चौके और एक छक्का मारा, जिसकी बदौलत भारत ने शानदार जीत हासिल की।
इसी के साथ शेफाली के नाम एक अहम रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया है। वह सबसे कम उम्र में मैन ऑफ द मैच बनने वाली खिलाड़ी बन गई हैं। -
शेफाली ने वेस्टइंडीज के सेंट लूसिया के डैरेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में अपने पांचवें टी-20 मैच में 49 गेंदों पर 73 रन की विस्फोटक पारी खेली थी जोकि उनके करिअर का पहला अर्धशतक है। अपनी इस विस्फोटक पारी में उन्होंने छह चौके और चार छक्के लगाए थे। शेफाली ने यह उपलब्धि 15 साल और 285 दिनों में हासिल की है जबकि सचिन तेंदुलकर ने अपना पहला अर्धशतक 16 साल और 214 दिनों की उम्र में लगाया था। सचिन का पहला अंतरराष्ट्रीय अर्धशतक टेस्ट क्रिकेट में आया था, जो उन्होंने 24 अक्टूबर 1989 को पाकिस्तान के खिलाफ फैसलाबाद में लगाया था।
-
शेफाली के बाद बांग्लादेश के खिलाफ पूनम यादव की फिरकी के जादू से भारत ने आईसीसी महिला टी20 विश्व कप ग्रुप ए मैच में बांग्लादेश को 18 रन से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की। पूनम ने 18 रन दिए और तीन विकेट झटके।
-
इस मैच के दौरान पूनम ने अपने नाम एक रिकॉर्ड भी दर्ज किया है। वह महिला टी20 मैचों में भारत की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली खिलाड़ी बन गई हैं। उनके पहले एकता विष्ट के नाम 20 विकेट लपकने का रिकॉर्ड था। पूनम ने 20 विकेट लेकर एकता का रिकॉर्ड ब्रेक किया और नई उपलब्धि हासिल की। इससे पहले पूनम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी शानदार प्रदर्शन किया था। उस दौरान उन्होंने 4 ओवर में 19 रन देकर 4 विकेट झटके थे। महिला क्रिकेट टीम में पूनम और शेफाली दोनों शानदार फॉर्म में चल रही हैं।
-
तेज गेंदबाज शिखा पांडे ने बांग्लादेश के खिलाफ 14 रन बनाए और 2 विकेट लिए और अरुंधति रेड्डी ने 33 पन पर दो विकेट लिए।
-
शेफाली हरियाणा के रोहतक से ताल्लुक रखती हैं जबकि पूनम उत्तर प्रदेश के आगरा की रहने वाली हैं।
