-
मंगलवार 2 जुलाई को बांग्लादेश को धूल चटाने के बाद विराट कोहली और रोहित शर्मा टीम इंडिया की जबरा फैन का आशीर्वाद लेने स्टैंड्स में पहुंच गए। इस 87 वर्षीय जबरा फैन का नाम है चारूलता पटेल। चारूलता व्हीलचेयर पर बैठ बर्मिंघम के मैदान में टीम इंडिया को चीयर करने पहुंची थीं। विराट कोहली ने चारूलता के साथ फोटोज ट्वीट करते हुए उन्हें टीम को सपोर्ट के लिए शुक्रिया अदा करते हुए उनके जज्जे को सलाम किया। विराट कोहली ही नहीं रोहित शर्मा ने भी चारूलता से ब्लेसिंग्स लीं। बता दें कि भारत सेमिफाइनल में पहुंच चुका है। भारत का अगला औऱ लीग का आखिरी मुकाबला 6 जुलाई को श्रीलंका के साथ होगा।
-
चारुलता का मानना है कि भारत विश्व कप जीतेगा। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, 'मैं भगवान गणेश से प्रार्थना करती हूं कि भारत जीत जाए। मैं टीम को हमेशा आशीर्वाद देती हूं।'
-
चारुलता पटेल भारत में नहीं बल्कि तंजानिया में पैदा हुईं हैं। उनके बच्चे सरे काउंटी से खेले हैं, इसलिए उन्हें क्रिकेट पसंद है।
-
चारूलता के माता-पिता भारत से हैं इसलिए उनका सपोर्ट हमेशा भारत के लिए होता है।
-
उन्होंने कहा कि, 'मैं 1983 में जब भारत वर्ल्ड चैम्पियन बना था, तब भी इंग्लैंड में ही थी। मैं शुरू में अफ्रीका में थी और तब से क्रिकेट देख रही हूं।'
-
चारूलता का क्रिकेट काफी सालों से पसंदीदा खेल है। वो जब नौकरी करती थीं तो टीवी पर क्रिकेट देखती थीं, लेकिन रिटायरमेंट के बाद जब भी मौका मिलता है तो वे स्टेडियम आकर मैच देखती हैं।