-
रविवार 14 जुलाई को लंदन के लॉर्ड्स में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच क्रिकेट विश्व कप का फइनल मुकाबला खेला गया। टाई मैच में इंग्लैंड ने खिताब अपने नाम किया। दरअसल मैच जब टाई हुआ तो सुपर ओवर करवाया गया। ये सुपर ओवर भी टाई रहा। ये मुकाबला जितना अपने रोमांच के लिए सुर्खियों में छाया है उतना ही एक और मामले के लिए भी। हुआ ये कि जब न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी चल रही थी और उनका स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 45 रन था तब एक महिला अजीब से कपड़े पहन मैदान में घुसने लगी। हालांकि उसका ये प्रयास असफल हुआ। मैदान के बाहर स्टैंड्स के पास मुस्तैद सुरक्षाकर्मियों ने उसे अंदर जाने से रोक लिया। सुरक्षाकर्मियों ने उसे पकड़कर स्टेडियम से बाहर का रास्ता दिखा दिया। ये पूरा घटनाक्रम कैमरे में कैद हो गया। (Photo: @bestgug/twitter)
-
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह महिला विटाली दोरोवेतस्की की मां हैं। (Photo: @bestgug/twitter)
-
बता दें कि विटाली दोरोवेतस्की वही शख्स है जिसकी गर्लफ्रेंड जून में हुए यूरोपीयन चैम्पियंस लीग फाइनल मुकाबले के दौरान इसी तरह के कपड़ों में मैदान में घुस गई थी। (Photo: @bestgug/twitter)
-
विटाली दोरोवेतस्की पोर्न वेबसाइट चलाता है जिसका प्रचार बड़े मुकाबलों के दौरान पहले उसकी प्रेमिका ने किया और अब मां ने।(Photo: @bestgug/twitter)
-
विटाली ने इस घटना के बाद ट्वीट करते हुए लिखा- मेरी मां क्रिकेट वर्ल्ड कप को हमेशा के लिए यादगार बनाना चाहती थी..वह क्रेजी है।(Photo: @bestgug/twitter)
-
विटाली दोरोवेतस्की की गर्लफ्रेंड का नाम किंग्सले वेलांस्की है। वह मैड्रिड में चैम्पियंस लीग के फाइनल में स्विमसूट पहन कर मैदान में घुस आई थी। स्विमसूट पर विटाली की पोर्न साइट का नाम लिखा था। (Photo: @KinsyWolanski/twitter)
-
इस घटना के बाद सोशल मीडिया में वेलांस्की के फॉलोवर्स की संख्या में रातोंरात भयंकर इजाफा हुआ था। (Photo: @KinsyWolanski/twitter)
