-
ICC World Cup 2019: भारत के चोटिल सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने अपने बायें हाथ के अंगूठे में चोट से तेजी से उबरने के प्रयास में यहां जिम में जमकर मेहनत करते नजर आ रहे हैं। जैसा कि आप सभी जानते ही हैं कि इस चोट के कारण वह विश्व कप के तीन मैचों से बाहर हो गये हैं। धवन के बायें हाथ में पट्टी बंधी हुई है और पैरों से वह कार्डियो एक्सरसाइज कर रहे हैं। हाल ही में शिखर धवन ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह जिम में पसीना बहाते दिख रहे हैं। वीडियो को देख फैंस उन्हें जल्द ठीक होने की दुआ दे रहे हैं। जिम में कसरत करते हुए देख फैंस अपने पसंदीदा बल्लेबाज और उनके जज्बे को सलामी भी दे रहे हैं कि चोटिल होने के बावजूद भी धवन आराम की बजाए पसीना बहा रहे हैं। बता दें कि धवन ने अपने सोशल अकाउंट पर वीडियो पोस्ट कर एक प्रेरणादायक कैप्शन भी लिखा। उन्होंने लिखा, ''आप इस तरह की स्थिति को खुद के लिए या एक बुरा सपना बना सकते हो या फिर इसे वापसी के लिए एक बेहतर मौके के रूप में उपयोग कर सकते हो। जल्द स्वस्थ होने के सभी संदेशों के लिये आभार।'' देखिए शिखर धवन की इंस्पायरिंग पोस्ट वाली तस्वीरें। (All Pis- Instagram Shikhar Dhawan)
-
बता दें कि 31 वर्षीय बल्लेबाज आस्ट्रेलिया के खिलाफ रविवार को अपनी शतकीय पारी के दौरान चोटिल हो गए थे। पहले उनके बायें हाथ के अंगूठे में सूजन दिख रही थी लेकिन स्कैन के बाद ‘हेयरलाइन फ्रैक्चर’ का पता चला।
-
चोट को बचाते हुए वह अपने वर्कआउट को प्रोपर तरीके से अंजाम दे रहे हैं।
-
धवन द्वारा लिखा गया मैसेज उनके फैंस के लिए प्रेरणादायी है।
-
अंगूठे की चोट से ज्यादा धवन को विश्व कप से बाहर होने का दुख है।
-
बहरहाल, हम तो यही कामना करते हैं कि धवन जल्द ही ठीक होकर मैदान पर वापसी करें।
-
चोट के चलते शिखर धवन के अंगूठे में कुछ सप्ताह तक प्लास्टर रहेगा। हालांकि अपनी फिटनेस पर वह पूरा ध्यान दे रहे हैं।