IND vs PAK, ICC World Cup 2019: रोहित शर्मा के शानदार शतक की बदौलत टीम इंडिया ने कल मैनचेस्टर में हो रहे विश्वकप मैच के दौरान पाकिस्तान को 89 रनों से हरा दिया। हाई वोल्टेज इस मैच को लेकर सिर्फ इंडिया या पाकिस्तान ही नहीं पूरी दुनिया के क्रिकेट प्रेमियों के बीच हलचल थी। हालांकि इस मैच के मजे में बारिश ने थोड़ी खलल डाली लेकिन जीत के बाद पूरी दुनिया में भारतवंशियों ने जबरदस्त सेलिब्रेशन किया। इस तरह विश्वकप में भारत को हराने का पाकिस्तान का सपना एक बार फिर चकनाचूर हो गया। इससे पहले भारत कभी पाकिस्तान से विश्वकप के मैचों में नहीं हारा है। विराट सेना ने भी इस क्रम को जारी रखा। टीम इंडिया की जीत का जश्न देश से लेकर लंदन में रह रहे भारतीयों ने भी धूमधाम से मनाया। सोशल मीडिया पर ये जश्न अभी भी जारी है। बीती रात जैसे ही भारत ने पाकिस्तान को हराया पूरे देश में दिवाली सा नजारा देखने को मिला। वहीं कुछ जगहों पर गुलाल उड़ाकर होली भी खेली गई। मॉल से लेकर वाटर पार्क और सड़कों पर भी लोग टीम इंडिया की जीत का जश्न मनाते दिखाई दिए। आइए देखते हैं क्रिकेट प्रेमियों ने कैसे मनाया टीम इंडिया की जीत का जश्न। (All Pics- PTI/Twitter) -
राजधानी दिल्ली में तिरंगा लहराकर डांस करते क्रिकेट प्रेमी।
-
दिल्ली में 16 जून को सुबह से जश्न मनाने की तैयारियां हो चुकी थीं। फैंस को यकीन था कि हमेशा की तरह इस बार भी वर्ल्ड कप में पाकिस्तान हारेगा।
-
उत्तर प्रदेश में भी क्रिकेट प्रेमियों ने जीत का जश्न आतिशबाजी कर मनाया।
-
बीते दिन यूपी की राजधानी लखनऊ में टीम इंडिया के जीत के जश्न में खूब पटाखे फोड़े गए। फैंस का उत्साह यहां देखते ही बनता था।
-
अहमदाबाद में कॉलेज के स्टूडेंट ने गुलाल उड़ाकर और टीम इंडिया की तारीफ में नारे लगाते हुए भारत की जीत का जश्न मनाया।
-
मुबंई में क्रिकेट लवर्स पाकिस्तान को चिढाते हुए जश्न मनाते दिखे।
-
तस्वीर मैनचैस्टर की है, जहां पर कुछ क्रिकेट प्रेमी जीत के बात ढोल नगाड़े बजाकर जश्न मनाते दिखे।
-
तस्वीर इंदौर की है, जहां पर फैंस इंडिया की जीत के बाद देर रात सड़कों पर झूमते-नाचते दिखे।
-
पाकिस्तान पर जीत की खुशी में एक दूसरे के साथ नाचते क्रिकेट प्रेमी।
-
क्रिस गेल अपने अलग ही अंदाज में इस दौरान नजर आए।
-
भारत और पाकिस्तान के दौरान महारथी क्रिकेट प्रशंसक भी भारत की जीत के गवाह रहे।
-
जीत के जश्न में क्रिकेट लवर्स।