-
महिला T 20 वर्ल्ड कप में पहली बार टीम इंडिया फाइनल्स में पहुंची है। ऑस्ट्रेलिया में चल रहे इस विश्वकप में जिस भारतीय खिलाड़ी की चर्चा सबसे ज्यादा हो रही है वह है शेफाली वर्मा (Shefali Verma)। शेफाली की तूफानी शुरुआत से भारतीय टीम को लगभग हर मुकाबले में फायदा पहुंचा है। इसी का नतीजा है कि पहली बार टीम इंडिया फाइनल्स खेलने के लिए तैयार है। हालांकि शेफाली आज जिस मुकाम पर हैं वहां पहुंचना उनके लिए आसान ना था। हाल ही में शेफाली ने अपना क्रिकेट करियर बनाने के लिए जिस तरह से संघर्ष किया उससे दुनिया को रूबरू करवाया है। (All Photos: @theshafaliverma/twitter)
-
हरियाणा के रोहतक की रहने वाली शेफाली वर्मा महज 16 साल की हैं। पिता संजीव वर्मा रोहतक में ही ज्वैलरी शॉप चलाते हैं।
-
शेफाली ने बताया कि जब उन्होंने क्रिकेट में आने का मन बनाया था तब हरियाणा में लड़कियों के लिए कोई एकेडमी नहीं थी।
-
शेफाली के पिता ने ठान लिया था कि बेटी को क्रिकेटर बना कर रहेंगे। इसके लिए उन्होंने बेटी का एडमिशन लड़कों की एकेडमी में करवा दिया।
-
लड़कों की एकेडमी में जाने से पहले संजीव वर्मा ने शेफाली के बाल कटवा दिए। बाल इसलिए कटवाए कि कोई जान ना पाए कि शेफाली लड़की हैं।
-
सिर्फ18 टी-20 इंटरनेशनल खेलने वालीं शेफाली इस महिला टी-20 वर्ल्ड कप में अब तक 47, 46, 39 और 29 रनों की तूफानी पारियां खेल चुकी हैं। इस दौरान वह लगातार दो बार प्लेयर ऑफ द मैच भी रहीं।
-
हालांकि शेफाली को बॉय कट बाल रखने की ही आदत पड़ गई और वह आज भी बाल वैसे ही रखती हैं।
-
शेफाली वर्मा आज वह टीम इंडिया की सबसे महत्वपूर्ण सदस्य हैं।
-
सिर्फ18 टी-20 इंटरनेशनल खेलने वालीं शेफाली इस महिला टी-20 वर्ल्ड कप में अब तक 47, 46, 39 और 29 रनों की तूफानी पारियां खेल चुकी हैं। इस दौरान वह लगातार दो बार प्लेयर ऑफ द मैच भी रहीं।
-
महिला टी-20 इंटरनेशनल में कम से कम 200 रन बना चुकी क्रिकेटर्स की बात करें, तो शेफाली वर्मा ने अब तक 146.96 के स्ट्राइक रेट से 485 रन बनाए हैं। उनका यह स्ट्राइक रेट सबसे ऊपर है।
