-
पेरिस ओलंपिक 2024 में निशानेबाज मनु भाकर ने इतिहास रच दिया है। उन्होंने 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में कांस्य पदक जीतकर ये इतिहास रचा है। मनु भाकर ओलंपिक में मेडल जीतने वाली पहली भारतीय निशानेबाज बन गई हैं। इसके साथ ही ओलंपिक 2024 में भारत का ये पहला मेडल है। आइए जानते हैं कौन हैं मनु भाकर: (PTI)
-
22 साल की मनु भाकर ने 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर ये इतिहास रचा है। 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट के फाइनल में मनु भाकर 221.7 अंक हासिल कर तीसरे स्थान पर रहीं। कोरिया की ओह ये जिन (243.2 अंक) ने गोल्ड मेडल जीता। वहीं, दूसरे स्थान पर कोरिया की ही खिलाड़ी किम येजी (241. 3) ने सिल्वर मेडल जीता। (PTI)
-
मनु भाकर का जन्म हरियाणा के झज्जर जिले के गोरिया गांव में हुआ था। उनके पिता राम किशन भाकर मर्चेंट नेवी में चीफ इंजीनियर रह चुके हैं। शूटिंग के अलावा मनु भाकर कई और खेलों में भी माहिर हैं। (PTI)
-
मनु भाकर 14 साल की उम्र तक मार्शल आर्ट, बॉक्सिंग, टेनिस और स्केटिंग में भी शानदार प्रदर्शन कर चुकी हैं और राष्ट्रीय स्तर पर कई मेडल भी जीत चुकी हैं। (@bhakermanu/Insta)
-
मुन भाकर ISSF वर्ल्ड कप में गोल्ड मेडल जीतने वाली सबसे कम उम्र की भारतीय महिला हैं। वह गोल्ड कोस्ट 2018 में महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में कॉमनवेल्थ गेम की चैम्पियन भी हैं जहां उन्होंने CWG रिकॉर्ड के साथ गोल्ड जीता था। (@bhakermanu/Insta)
-
वहीं, ब्यूनस ऑयर्स 2018 में यूथ ओलंपिक में मुन भाकर गोल्ड मेडल जीतने वाली पहली भारतीय निशानेबाज और पहली महिला एथलीट भी हैं। इसके अलावा भी उन्होंने कई रिकॉर्ड अपने नाम किया है। (@bhakermanu/Insta)
-
मनु भाकर जब बॉक्सिंग करती थीं तो इसी दौरान उनकी आंख पर चोट लग गई थी जिसके बाद उन्होंने मुक्केबाजी छोड़ दी। लेकिन उनका खेल के जुनून खत्म नहीं हुआ और फिर निशानेबाजी में उन्होंने अपने नए खेल करियर की शुरुआत की। आज पेरिस ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीत कर मनु भाकर ने देश का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया है। (@bhakermanu/Insta)
-
विकिपीडिया के मुताबिक मनु भाकर जब 18 वर्ष की थी तब उनके पिता ने अपनी नौकरी छोड़ दी थी ताकि वो बेटी को अपनी लाइसेंसी पिस्टल के साथ ट्रेनिंग के लिए ले जा सके। दरअसल किसी भी नाबालिग को सार्वजनिक परिवहन में यात्रा के दौरान पिस्टल साथ ले जाना अवैध है। (@bhakermanu/Insta)
-
मनु भाकर को भारत के मशहूर शूटर जसपाल राणा ने कोचिंग दी है। साल 2017 में मनु ने केरल में नेशनल चैंपियनशिप में नौ स्वर्ण पदक जीतकर नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया था। (@bhakermanu/Insta)
