-

Indian cricket team captain Virat Kohli IPL anecdote: इंडियन क्रिकेट टीम के कैप्टन विराट कोहली के फैन दुनिया भर में हैं। विराट अपने फैंस के साथ बहुत शालीनता से पेश भी आते हैं, लेकिन एक बार उनका एक जबरा फैन दुबई में उनसे टकारा गया था। इस फैन से मिलकर अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) के हसबैंड और क्रिकेटर विराट कोहली डर गए थे। खुद को फैन के बीच फंसा देखकर विराट ने तुरंत सिक्योरिटी गार्ड को आवाज दी थी। क्या था ये पूरा मामला आइए आपको बताएं।
-
विराट कोहली ने टीवी शो द कपिल शर्मा शो में अपने एक फैन का किस्सा सुनाया था। उन्होंने बताया था कि आईपीएल के मैच के बाद दुबई में वह अपने दोस्तों के साथ एक मॉल के होटल में पार्टी करने गए थे।
-
विराट ने बताया था कि होटल में कोई दिक्कत न हो इस लिए होटल मैनेजमेंट ने गार्ड को आम लोगों की एंट्री बैन करने के लिए बोला था।
-
विराट ने बताया कि उनकी पार्टी शुरू ही हुई थी कि बाहर कुछ हंगामा उन्हें सुनाई देने लगा।
-
विराट जब बाहर निकले तो देखा मॉल के बाहर काफी भीड़ जमा है।
-
बावजूद इसके विराट बाहर निकले तो देखा अफगानिस्तान कोई बंदा था जिसके लंबे-लंबे बाल थे और काफी हट्टा कट्टा सा कोई बंदा है।
-
विराट ने बताया कि वह इस बात से नाराज था कि रेस्टोरेंट वालों ने उसे जबरदस्ती बाहर कर दिया था।
-
इतना सुनते ही उस बंदे ने विराट को देखा और देखते ही कहा कि उसे फोटो चाहिए।
-
विराट ने मजाकिया अंदाज में उससे पूछा कि भाई तू फोटो मांग रहा या उन्हें ही घर लेकर जाएगा। विराट ने कहा कि इस वक्त बहुत भीड़ है और वह फोटो नहीं देंगे।
-
विराट ने बताया कि वह बंदा इतना गुस्सा हो गया कि उनका हाथ पकड़ लिया और कहा कि मुझे तो फोटो चाहिए।
-
अपने फैन की ये हरकत देख विराट डर गए और तुरंत सिक्योरिटी वालों को बुलाया और वहां से किसी तरह बचकर निकले थे। (All Photo PTI and Indian Express)