श्रीलंका के क्रिकेटर लसिथ मलिंगा क्रिकेट पिच पर जितनी तेज रफ्तार के साथ गेंदों की बौछार करते हैं, ठीक वैसे ही उनकी पर्सनल लाइफ भी बड़ी तेज रफ्तार वाली है। मलिंगा को अपनी तेज रफ्तार वाली गेंदबाजी के कारण स्लिंगा मलिंगा के नाम से भी जाना जाता है। यहां बात करने जा रहे हैं उनकी लव लाइफ के बारे में। तेज गेंदों से बल्लेबाजों को पस्त करने वाले मलिंगा प्यार में भी काफी तेजी से पड़े थे। जी हां, वह तान्या की एक मुस्कान पर ही अपना दिल दे बैठे थे। यानी क्रिकेट मैदान में जितनी रोचक उनकी गेंदबाजी है, ठीक उसी तरह उतनी ही दिलचस्प उनकी पर्सनल लाइफ भी है। आगे की स्लाइड में जानिए अपनी गेंदों से बड़े-बड़े बल्लेबाजों को बोल्ड करने वाले मलिंगा कैसे एक महिला की मुस्कान पर आसानी से बोल्ड हो गए। -
मलिंगा की लव स्टोरी के बारे में उनकी पत्नी तान्या ने एक इंटरव्यू के दौरान खुलासा किया कि उन दोनों की पहली मुलाकात हिक्कदुआ के एक होटल में हुई थी। वहां मलिंगा एक विज्ञापन शूट करने के लिए पहुंचे थे। उस दौरान तान्या वहां पर बतौर इवेंट मैनेजर के पद पर तैनात थीं। तभी मलिंगा तान्या की एक मुस्कान पर अपना दिल दे बैठे थे। वहीं, तान्या को क्रिकेट में कोई रुचि नहीं थी, इसलिए उस दौरान उन्होंने मलिंगा से कम ही बात की थी।
-
इसके बाद दूसरी बार दोनों गाले के एक होटल में मिले। इस दौरान दोनों ने एक-दूसरे के नंबर शेयर किए और फिर फोन पर बातें शुरू हुईं। धीरे-धीरे दोनों एक-दूसरे के काफी क्लोज होते गए।
इंटरव्यू के दौरान तान्या ने बताया कि मलिंगा क्रिकेट मैच के टूर पर होने के बावजूद भी उनसे घंटों बात किया करते थे और उन्हें कई बार कॉल करते थे। -
एक साल तक डेट करने के बाद मलिंगा ने तान्या को शादी के लिए प्रपोज किया और इसके बाद पेरेंट्स तक बात पहुंची। उस समय तान्या के पिता अमेरिका में रहते थे। वे जैसे ही आए, उन्होंने मलिंगा से अपनी बेटी की शादी करा दी। तान्या और मलिंगा की शादी 22 जनवरी, 2010 को हुई थी। अब दोनों दो बच्चों के पेरेंट्स हैं।
-
बेटे के साथ मलिंगा।
-
मलिंगा क्रिकेट के अलावा टेबल टेनिस में भी काफी रुचि रखते हैं।