ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच चल रही टेस्ट सीरीज के दौरान हुए बॉल टैंपरिंग विवाद पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर करने को लेकर पहले से ही सुर्खियों में चल रहे पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग इन दिनों पुरानी यादों में खो गए हैं। सोशल मीडिया पर हमेशा एक्टिव रहने वाले वीरू इन दिनों कुछ पुरानी यादों को साझा कर रहे हैं। इंस्टाग्राम पर वीरू द्वारा शेयर की गई कई तस्वीरों के जरिए आप अंदाजा लगा सकते हैं कि वह अपने बीते दिनों को याद कर रहे हैं। कभी वह गांगुली दादा के संग तो कभी क्रिकेट के भगवान सचिन के साथ अपनी पुरानी तस्वीरें शेयर कर बीती हुई यादों को तरोताजा कर रहे हैं। वीरू ने अपनी इस तस्वीर पर कैप्शन में लिखा – चिल करो फल की चिंता मत करो।(फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम) हाल ही वीरू ने इंस्टाग्राम पर क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर के साथ तस्वीर शेयर की है। तस्वीर में वीरू और सचिन निक्कर में नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर के कैप्शन में भी वीरू ने लिखा..#nikkardiaries.दोनों एक-दूसरे को देखकर मुस्कुरा रहे हैं। (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम) वीरू ने अपने ट्विटर अकाउंट पर पुराने बेस्ट फ्रेंड के साथ तस्वीर शेयर की है। वीरू के इस दोस्त का नाम है राजू शर्मा। (फोटो सोर्स- ट्विटर) एक दिन पहले ही सहवाग ने एक और तस्वीर शेयर की, जिसमें वह अपनी क्रिकेट कैप हाथ में लेकर दिखा रहे हैं। वीरू की यह तस्वीर 17 साल पुरानी है। उन्होंने तस्वीर के कैप्शन के जरिए बताया कि ये टॉपी उन्होंने तब पहनी थी, जब बंगलौर में ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत का मैच हुआ था। तस्वीर में वीरू के बाल हल्के घुंघराले लग रहे हैं। (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम) इससे पहले उन्होंने अपनी पत्नी के साथ एक पुरानी तस्वीर शेयर की। (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम) वीरू निजी जिंदगी में काफी मजाकिया हैं, जैसा कि वह कमेंट्री करने के दौरान दिखाई देते हैं। 12 मार्च को वीरू ने यह तस्वीर शेयर की थी, जिसमें पह शॉल ओढ़े और चश्मा लगाए हुए मुस्कुरा रहे हैं। तस्वीर के कैप्शन में लिखा – बकैती। (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम) वीरू ने 5 मार्च को सौरव गांगुली के साथ भी एक तस्वीर शेयर की थी, जिसमें दादा सहवाग के सिर पर हाथ रखकर आशीर्वाद दे रहे हैं। कैप्शन में लिखा – जुग-जुग जियो। -
इससे पहले उन्होंने जहीर खान और सचिन के साथ सैटर्डे नाइट की तस्वीर शेयर की। यह काफी पुरानी है। (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)
-
मस्ती के मूड में वीरू की सवारी। कैैप्शन दिया – चलती का नाम गाड़ी।
-
द्रविड़ के साथ बाइक राइड की यादों को वीरू के उनके जन्मदिन पर साझा किया। (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)
