-
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) पत्नी अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) के साथ नए साल का जश्न मनाकर 2 जनवरी को ही स्विट्जरलैंड (Switzerland) से स्वदेश लौटे हैं। स्वदेश लौटते ही विराट कोहली का शेड्यूल काफी व्यस्त रहने वाला है, क्योंकि 5 जनवरी से भारत और श्रीलंका के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज शुरू होनी है। हालांकि, व्यस्त होने से पहले ही विराट कोहली ने फैंस को एक खास तोहफा दिया है। उन्होंने अपनी हेयरस्टाइल बदल ली है।
-
वे श्रीलंका के खिलाफ सीरीज से पहले नए लुक में नजर आए हैं। कोहली ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर स्टोरी डालकर फैंस के साथ अपना नया हेयरस्टाइल शेयर भी किया। कोहली को यह नया हेयरकट आलिम हकीम (Aalim Hakim) ने दिया है।
-
विराट कोहली ने बुधवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पत्नी अनुष्का शर्मा संग एक तस्वीर शेयर की थी। उसमें यह पावर कपल फ्लाइट का इंतजार करता दिख रहा था। कोहली ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा, 'घर जाने के लिए फ्लाइट लेना हमें खुशी देता है।' विराट कोहली ने छुट्टियों के दौरान भी अनुष्का शर्मा के साथ कई तस्वीरें शेयर की थीं।
-
बता दें कि भारत के खिलाफ सीरीज के लिए श्रीलंकाई क्रिकेट टीम गुरुवार को ही गुवाहाटी पहुंच चुकी है। पहला टी20 मैच भी यहीं होना है। कोहली के लिए निजी तौर पर भी यह साल काफी अहम है। इस साल अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया में टी20 वर्ल्ड कप खेला जाना है। कोहली के पास वहां भारत को चैंपियन बनाकर पहली बार आईसीसी का कोई टूर्नामेंट जीतने का मौका होगा।
-
आलिम हकीम सेलिब्रिटी हेयरस्टाइलिस्ट हैं। वे विराट के अलावा हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya), युवराज सिंह (Yuvraj Singh), युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) समेत और भी कई क्रिकेटरों के बालों को नया लुक दे चुके हैं।
-
आलिम भी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। उन्होंने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर विराट कोहली के नए हेयरकट वाली तस्वीरें पोस्ट की हैं।
-
आलिम क्रिकेटरों के अलावा बॉलीवुड के भी कई दिग्गजों के नया लुक दे चुके हैं। वे अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan), रणवीर सिंह (Ranveer Singh) के अलावा अन्य कई बॉलीवुड हस्तियों को भी हेयरकट दे चुके हैं।
