विराट कोहली या स्टीव स्मिथ? टेस्ट क्रिकेट में दोनों खिलाड़ी लगभग एक ही मुकाम पर हैं। स्टीव स्मिथ ने 63 टेस्ट मैच में 113 पारियां खेली हैं, जबकि कोहली 66 टेस्ट मैच में 112 बार बल्लेबाजी की है। एकदिवसीय क्रिकेट में तो विराट कोहली निश्चित रूप से स्मिथ से कहीं आगे हैं, मगर टेस्ट क्रिकेट में भी क्या ऐसा ही है, आइए जानते हैं। (Source: Express Archive/Reuters)स्टीव स्मिथ ने 113 पारियों में 6,151 रन बनाए हैं। दूसरी तरफ विराट कोहली ने 112 पारियों में 5,554 रन स्कोर किए हैं। यहां स्मिथ ने कोहली पर लगभग 600 रनों की बढ़त ले रखी है। (Photos: Express Archive)स्मिथ का 113 पारियों में 63.41 का औसत है जो कि कोहली के 112 पारियों में 53.40 के औसत से कहीं ज्यादा है। (Photos: Express Archive)स्मिथ ने 6 हजार से ज्यादा रन 55.63 के स्ट्राइक रेट से बनाए हैं, जबकि कोहली ने 5,500 से ज्यादा रन 58.28 के स्ट्राइक रेट से बनाए हैं। यहां कोहली जरा सी बढ़त ले जाते हैं। (Photos: Express Archive)स्टीव स्मिथ ने अपने कॅरियर में अभी तक 23 शतक व दो दोहरे शतक लगाए हैं। विराट कोहली ने 21 शतक और 6 दोहरे शतक लगाए हैं। यहां फिर विराट कोहली ने स्मिथ को पीछे छोड़ा। (Photos: Express Archive)स्टीव स्मिथ का टेस्ट क्रिकेट में उच्चतम स्कोर 239 रन हैं, जबकि विराट कोहली का 243 रन। यहां पर विराट कोहली सिर्फ 4 रन से स्मिथ से आगे हैं, मगर जिस रफ्तार से वह दोहरे शतक लगाते जा रहे हैं, जल्द ही इससे आगे निकल जाएंगे। (Photos: Express Archive)