कोलकाता के ईडन गार्डन में 21 सितंबर को खेले गए भारत और ऑस्ट्रेलियाई टीम के मैच में बारिश ने बाधा डाली। इससे पहले वे कोलकाता में बारिश की वजह से टीम इंडिया के क्रिकेटर प्रैक्टिस पूरी नहीं कर पाए। लिहाजा इस समय का फायदा टीम इंडिया के क्रिकेटर्स ने बड़े ही रोमांचक तरीके से उठाया। देखिए तस्वीरें। (Agency) -
जी हां, इस दरमियान टीम इंडिया फुटबॉल खेलती नजर आई। (Agency)
-
बारिश की वजह से जब क्रिकेट पिच को पूरी तरह से कवर किया गया था तो टीम इंडिया के क्रिकेटर फुटवाल खेलकर अपना मनोरंजन करते दिखे। क्योंकि वे क्रिकेट मैदान पर प्रैक्टिस नहीं कर पा रहे थे। (Agency)
-
ऐसे में इस समय को टीम इंडिया के प्लेयर्स ने फालतू जाया नहीं किया और फुटबॉल खेला। (Agency)
-
इस दौरान टीम इंडिया की मस्ती बाकई देखने लायक थी। (Agency)
-
टीम इंडिया इससे पहले भी कई बार मस्ती करते नजर आई है।
-
गौरतलब है कि टीम इंडिया के क्रिकेटर पहले भी कई बार मस्ती करते देखे गए। हाल ही धोनी की एक फोटो काफी वायरल हुई थी, जिसमे वें जमीं पर सोते नजर आ रहे थे। ये फोटो चेन्नई एयरपोर्ट की थीं।
-
एक और तस्वीर में धोनी जमीं पर लेटे और बाकी क्रिकेटर्स उनके अगल-बगल बैठे नजर आ रहे थे।