-
21 दिसंबर को दिल्ली के होटल ताज में हुए विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के रिसेप्शन के दौरान बताया जा रहा है कि कई पीएम मोदी के अलावा टीम इंडिया के क्रिकेटर्स ने भी शिरकत की है। बता दें कि कोहली-अनुष्का रिसेप्शन में आने के लिए पीएम समेत, वीरेंद्र सहवाग, अरुण जेटली, गौतम गंभीर, कपिल देव और BCCI के कई सदस्यों को इनवाइट किया है। इनमें से कुछ लोग पार्टी में नजर आए।
-
विरुस्का की शादी में पीए मोदी का आगमन ने सबसे ज्यादा लाइमलाइट लूटी। दोनों ने मंगलवार को भी हनीमून से आकर पीएण मोदी से मुलाकात कर अपने रिसेप्शन का कार्ड दिया था।
-
इस शादी में टीम इंडिया के क्रिकेटर सुरैश रैरना अपनी वाइफ प्रियंका चौधरी के साथ पहुंचे।
-
सुरेश रैना के अलावा शिखर धवन भी अपनी वाइफ आयशा मुखर्जी और बच्चे के साथ पहुंचे। ये तस्वीरें सुरैश रैना ने शेयर की हैं।
-
एक हाथ से अनुष्का का थामे और दूसरे से अपनी स्टोल को संभाले कोहली।