-
क्रिकेटर्स के मैरिज सीजन में एक और टीम इंडिया के क्रिकेटर की शादी जुड़ गई है। जी हां, टीम इंडिया के फास्ट बॉलर वरुण एरॉन ने सोमवार को अपनी दोस्त रागिनी सिंह के साथ कोर्ट मैरिज कर ली। दिलचस्प ये है कि अब तक जितने भी क्रिकेटर्स ने शादी की, जिसमें करोड़ो का खर्च आया लेकिन वरुण की शादी सिर्फ जमशेदपुर कोर्ट में साढ़े सात रुपये का ही खर्च आया।
-
दरअसल, वरुण ने रागिनी के साथ कोर्ट मैरिज की, जिसमें शादी का आवेदन देने में ढाई रुपए व कोर्ट मैरिज में पांच रुपए फीस लगी और हमेशा के लिए एक दूसरे हो गए। दोनों ने गवाह के तौर पर अपने-अपने परिजनों और मित्रों को बुलाया और शादी की।
-
दरअसल, वरुण ने रागिनी के साथ कोर्ट मैरिज की, जिसमें शादी का आवेदन देने में ढाई रुपए व कोर्ट मैरिज में पांच रुपए फीस लगी और हमेशा के लिए एक दूसरे हो गए। दोनों ने गवाह के तौर पर अपने-अपने परिजनों और मित्रों को बुलाया और शादी की। शादी के डॉक्यूमेंट्स में वरुण एरॉन ने अपना प्रोफेशन प्रोफेशनल स्पोर्ट्स मैन लिखा है, तो रागिनी ने अपना प्रोफेशन सेल्फ इम्प्लॉइड लिखा।
-
इसके बाद रागिनी की मां सुचित्रा सिंह मिठाई लेकर आई और रजिस्ट्री ऑफिस में लड्डू बांटकर शादी की खुशियां सेलिब्रेट की। इस दौरान दूल्ह-दुल्हन ने भी एक दूसरे को मिठाई खिलाई।
शादी के डॉक्यूमेंट्स में वरुण एरॉन ने अपना प्रोफेशन प्रोफेशनल स्पोर्ट्स मैन लिखा है, तो रागिनी ने अपना प्रोफेशन सेल्फ इम्प्लॉइड लिखा। -
बतां दे वरुण और रागिनी अपने पढ़ाई के दौरान मिले थे। कार्यालय कर्मियों ने भी दूल्हा-दुल्हन के साथ फोटो लिए।
-
रागिनी को मिठाई खिलाते वरुण