-
भारतीय क्रिकेट की विश्व कप विजेता टीम के सदस्य रहे मुनाफ पटेल पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगा है। मुनाफ पटेल ने अपने ऊपर लगे इन आरोपों को बेबुनियाद बताया है। मुनाफ के खिलाफ वडोदरा के नवापुरा थाने में इस संदर्भ में अप्लीकेशन दी गई है। मुनाफ पटेल के खिलाफ ये आरोप लगाया है वडोदरा के क्रिकेट हित रक्षक समिति के अध्यक्ष देवेंद्र सुरती ने।
-
देवेंद्र सुरती का कहना है कि मुनाफ ने उन्हें गुरुवार को फोन पर जान से मारने की धमकी दी है।(Photo: Indian Express)
-
नवापुरा थाने के पुलिस इंस्पेक्टर आर एम चौहान का कहना है कि सुरती की तरफ से इस मामले में अप्लीकेशन आई है। उन्होंने कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है..इस कारण एफआईआर नहीं हुई है। (Photo: Indian Express)
-
मुनाफ पटेल पर देवेंद्र सुरती ने आरोप लगाया है कि वह वडोदरा क्रिकेट एसोसिएशन में हो रहे भ्रष्टाचार की पोल खोलने में लगे हैं इसी लिए उन्हें धमकाया जा रहा है।(Photo: Munaf Patel Facebook)
-
बता दें कि मुनाफ पटेल वडोदरा क्रिकेट एसोसिएशन की सीनियर टीम के मेटॉर के तौर पर काम कर रहे हैं।(Photo: Munaf Patel Facebook)
-
मुनाफ पटेल के करियर की सबसे बड़ी उपलब्धि ये रही है कि वह 2011 की विश्व कप विजेता टीम का हिस्सा थे। (Photo: Munaf Patel Facebook)
-
पिछले साल राइफल के साथ पोज देकर भी मुनाफ पटेल विवादों में रह चुके हैं। (Photo: Munaf Patel Facebook)
