-
विश्व की सबसे बड़ी और मशहूर स्पोर्ट्स लीग में शुमार आईपीएल यानी इंडियन प्रीमियर लीग के 11वें संस्करण का बिगुल बज चुका है। टूर्नामेंट का पहला मैच सात अप्रैल को खेला जाएगा। आयोजककर्ताओं का मानना है कि इस बार टूर्नामेंट सबसे कामयाब होगा, जो पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ देगा। इसमें कोई शक नहीं कि आईपीएल में शुरू से ही बल्लेबाजों का दबदबा रहा है। हालांकि, पिछले कुछ सालों में गेंदबाजों ने बड़े पैमाने पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है। कई मैचों में गेंदबाजों ने अकेले अपने दम पर पूरे मैच के रुख को बदल कर रख दिया। कई मामलों में गेंदबाजों ने टीम की जीत की राह सुनिश्चित की। ऐसे में, हम यहां आपको बताने जा रहे हैं कि इस सत्र में वो कौन-से गेंदबाज हो सकते हैं जो सबसे ज्यादा विकेट लेकर 'पर्पल कैप' का खिताब अपने नाम कर सकते हैं।
-
भुवनेश्वर कुमार – स्विंग गेंदबाजी के बादशाह कहे जाने वाले भारतीय गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार आईपीएल में इतिहास में दो बार 'पर्पल कैप' का खिताब अपने नाम कर चुके हैं। सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हुए भुवनेश्वर ने लगातार 2016 और 2017 में यह खिताब अपने नाम किया था। भारतीय टीम के लिए भी वह काफी फायदेमंद साबित रहे हैं। पिछले रिकॉर्ड को देखें तो इस आईपीएल में भुवनेश्वर पर्पल कैप का खिताब अपने नाम कर सकते हैं।
-
राशिद खान- अफगानिस्तान के इस खिलाड़ी ने आईपीएल में आते ही अपनी धाक जमा दी। उन्होंने टूर्नामेंट के दिग्गज कहे जाने वाले बल्लेबाजों को गेंदबाजी के दम पर चलता कर दिया। महज 19 साल के इस गेंदबाज ने पिछले संस्करण में 17 विकेट अपने नाम किए थे। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देखें तो राशिद खान विश्व के सबसे खतरनाक गेंदबाज बने हुए हैं। उन्होंने महज 41 एक दिवसीय मैचों में 96 विकेट अपने नाम किए हैं। आईपीएल-11 में पर्पल कैप की दौड़ में राशिद भी प्रबल दावेदार बने हुए हैं।
-
जसप्रीत बुमराह- भारतीय क्रिकेट टीम के इस गेंदबाज को डेथ ओवर का मास्टर कहा जाता है। बुमराह ने आते ही विश्व क्रिकेट में अपनी धाक जमाई है। बुमराह 37 एक दिवसीय मैचों में 64 विकेट झटक चुके हैं। इस प्रारूप में वह नंबर वन गेंदबाज हैं। आईपीएल 2018 में पर्पल कैप की दौड़ में बुमराह को भी प्रबल दावेदार माना जा रहा है।
-
युजवेंद्र चहल- महज 23 अंतरराष्ट्रीय एक दिवसीय प्रारूप में 43 विकेट झटक कर चहल ने सबका ध्यान अपनी तरफ खींचा है। आईपीएल में चहल के गेंदबाजी रिकॉर्ड की बात करें तो वह मात्र 56 मैचों में 70 विकेट लेकर सबसे कामयाब गेंदबाजों की लिस्ट में शुमार हैं। सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने वाले गेंदबाजों की दौड़ में चहल भी अपनी दावेदारी मजबूत कर सकते हैं।
-
एंड्रयू टाई- आईपीएल में आते ही ऑस्ट्रेलिया के इस गेंदबाज ने सनसनी मचा दी है। पिछले सीजन में एंड्रयू टाई का रिकॉर्ड शानदार रहा है। उन्होंने महज 6 मैचों में 12 विकेट अपने नाम किए। हालांकि, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उनका अनुभव ज्यादा खास नहीं है। माना जा रहा है कि आईपीएल के इस नए सत्र में वह एक बार फिर अपना जलवा बिखेर सकते हैं।