क्रिकेट की दुनिया में तमाम क्रिकेटर्स के नाम पर अलग-अलग रिकॉर्ड्स दर्ज हैं। गांगुली, सहवाग, धोनी जैसे खिलाड़ियों ने अपने नाम कई रिकॉर्ड्स हासिल किए हैं लेकिन इस लिस्ट में उनका नाम शामिल नहीं है। दरअसल, यहां हम आपको क्रिकेट की दुनिया से जुड़े उन क्रिकेटर्स के बारे में बता रहे हैं जिन्होंने बहुत ही कम समय में अपने नाम शतकों का फास्टेस्ट रिकॉर्ड दर्ज किया है। हालांकि इस लिस्ट में 3 क्रिकेटर दूसरे देशों के हैं जबकि 2 क्रिकेट हमारे देश के ही हैं, जिन्होंने बहुत ही कम समय में अपने नाम 50 शतक जड़े हैं। (All Photos- Indian express) इस लिस्ट में विराट कोहली का नाम पहले नंबर पर अंकित है। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली एक ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने अपने नाम सबसे जल्दी 50 शतक बनाने का रिकॉर्ड दर्ज किया है। कोहली अब तक 69 टेस्ट मैच और 211 ODIs मैच खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 5994 और 9779 रन बनाए हैं। कोहली ने 58 इंटरनेशनल क्रिकेट सेंचुरी बनाई हैं। 50 शतक बनाने के लिए कोहली ने 348 पारियां खेली हैं। कोहली से उनके फैंस को आगे भी कई कीर्तिमान रचने की उम्मीद है। साउथ अफ्रीका के ओपनर हाशिम अमला का इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर आते हैं। उन्होंने अपने करिअर में 119 टेस्ट मैच और 169 ODIs मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 9022 और 7696 रन बनाए थे। अमला ने 54 इंटरनेशनल सेंचुरी खेली हैं। अमला अब भी क्रिकेट में सक्रिय हैं। आगे वह अपने नाम और भी नए रिकॉर्ड दर्ज कर सकते हैं। साउथ अफ्रीका की टीम को अब भी अमला से काफी उम्मीदें हैं। उन्होंने 50 सेचुरी बनाने के लिए 348 पारियां खेली हैं। -
क्रिकेट के भगवान माने जाने वाले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर सबसे तेज 50 शतक बनाने की लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं। उन्होंने अपने करिअर में 200 टेस्ट मैच और 463 ODIs मैच खेली हैं, जिनमें उन्होंने 15921 और 18426 रन बनाए हैं। सचिन ने अपने क्रिकेट करिअर में 100 इंटरनेशनल शतक लगाए हैं। 50 शतक बनाने के लिए सचिन ने 376 पारियां खेली हैं। उनका नाम भी इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर आता है। सचिन एक ओडीआई मैच में 200 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज रहे हैं। यह मैच 24 फरवरी 2010 में ग्वालियर में खेला गया था, जहां सचिन ने अपने नाम 200 रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज कराया था।
-
ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज रिकी पॉन्टिंग इस लिस्ट में चौथे स्थान पर हैं। उन्होंने अपने क्रिकेट करिअर में 168 टेस्ट मैच और 375 ODIs मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 13378 और 13704 रन बनाए हैं। इसके अलावा उन्होंने अपने पूरे करिअर में 71 इंटरनेशनल सेंचुरी लगाई हैं। पॉन्टिंग ने 50 शतक बनाने के लिए 418 पारियां खेलीं।
-
सबसे जल्दी 50 शतक बनाने वालों में लिस्ट में 5वां स्थान है वेस्ट इंटीज के पूर्व कैप्टन और एक महान बल्लेबाज ब्रायन लारा का। उन्होंने अपने क्रिकेट करिअर में 131 टेस्ट मैच और 299 ODI मैच खेले हैं, जिनमें उनका टोटल रन स्कोर 11953 और 10405 है। उन्होंने 53 इंटरनेशनल क्रिकेट सेंचुरी खेली हैं। यानी उनका आंकड़ा 50 से भी ज्यादा है। ब्रायन लारा ने क्रिकेटर करिअर में 465 पारी में 50 शतक जड़े हैं। इसके अलावा उनके नाम एक और रिकॉर्ड है। लारा ने एक पारी में 400 रन बनाकर अनूठा रिकॉर्ड बनाया था।