-
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली मैच दर मैच नया इतिहास रचते जा रहे हैं। 27 जून को वर्ल्ड कप में वेस्ट इंडीज के खिलाफ कोहली ने सबसे तेज 20,000 इंटरनैशनल रन बनाने का कीर्तिमान अपने नाम किया। विराट ने इस मुकाम को हासिल करने में 417 पारियां लगाईं। इसके साथ ही विराट ने मास्टर सचिन तेंदुलकर और ब्रायन लारा को पीछे छोड़ दिया। सचिन और लारा ने 453 पारियों के बाद 20 हजार रनों के आंकड़े को छुआ था। कोहली क्रिकेट के मैदान में जिस विराट गति से आगे बढ़ रहे हैं उसे देखकर लगता है कि वो जल्दी ही सचिन के बाकी रेकार्ड्स भी तोड़ देंगे। फिलहाल आइए नजर डालते हैं सचिन के उन रेकॉर्ड्स पर जो कोहली अब तक तोड़ चुके हैं-
-
वनडे में सबसे तेज 10,000 रन: विराट कोहली ने ने जहां 205 पारियों में इस आंकड़े को छुआ, वहीं सचिन तेंदुलकर को वनडे में 10 हजारी बनने के लिए 259 पारियां खेलनी पड़ी थीं।
-
एक साल में सबसे तेज 1000 रन: विराट कोहली के नाम किसी भी कैलेडर इयर में सबसे तेज 1000 रन बनाने का रिकॉर्ड भी है। उन्होंने 2018 में 11 पारियां खेल 1000 रन बनाने का कीर्तिमान स्थापित किया था। बात अगर सचिन की करें तो उन्होंने साल 2003 में सबसे तेज 1000 रन 21 पारियों में बनाए थे।
-
वनडे में सबसे तेज 11,000 रन: कोहली ने 222 पारियों में 11 हजार रन बनाए हैं जबकि सचिन ने यहां तक पहुंचने के लिए 276 खेली थीं।
-
लगातार 4 टेस्ट सीरीज में दोहरे शतक: लगातार चार सीरीज में दोहरा शतक मारने का कीर्तिमान भी कोहली के खाते में ही है। ये कारनामा दुनिया का कोई भी बल्लेबाज नहीं कर पाया है। सचिन ने अपने टेस्ट करियर में कुल 6 दोहरे शतक लगाए हैं लेकिन लगातार चार सीरीज में वो कभी भी दोहरा शतक नहीं मार पाए हैं।
-
सचिन से बेहतर कोहली की औसत: विराट कोहली का टेस्ट में 53.76, ODI में 59.67 और टी-20 में 50.29 का औसत है। सचिन का औसत टेस्ट में 53.79, ODI में 44.83 और टी-20 में 10 का है। टेस्ट में कोहली सचिन से मात्र .03 पॉइंट पीछे हैं।
