-
बहुत जल्द इंग्लैण्ड और ऑस्ट्रेलिया के बीच प्रतिष्ठित एशेज सीरीज का आगाज होने वाला है। 2017 में खेली जाने वाली ये सीरीज दोनों देशों के बीच खेला गया इस सीरीज का 70वां संस्करण होगा। ऐसे में सभी खिलाड़ी अपनी-अपनी तैयारी में जुट गए हैं। 23 नवंबर से शुरू होने वाली पांच मैचों की इस सीरीज के लिए सभी ने अपनी-अपनी स्ट्रेटजी बनानी शुरू कर दी है। पहला मैच ऑस्ट्रेलिया के ब्रिसबेन में खेला जाएगा। इंग्लैण्ड की कमान जो रूट के हाथ में होगी तो ऑस्ट्रेलिया की कमान स्टीव स्मिथ संभालेंगे। एक दूसरे को मात देने की रणनीति बनाने वाले ये सभी क्रिकेटर काफी समय तक अपने-अपने परिवार से दूर रहेंगे। ऐसे में आज हम बात करते हैं दोनों टीमों के क्रिकेटर्स की वाइफ और गर्लफ्रैंड्स की। इन क्रिकेटर्स में से किसी की पत्नी और गर्लफ्रेंड डॉक्टर है तो कोई मॉडल।
-
इंग्लैण्ड के क्रिकेटर जोसेफ एडवर्ड रूट ने अपनी गर्लफ्रेंड कैरी कोट्टेरल को अगस्त में ही प्रपोज कर दिया था। कैरी मैडिकल रिप्रेजेंटेटिव हैं। दोनों ने शादी के फैसले से पहले करीब दो साल तक एक दूसरे को डेट किया था। (Source : Instagram)
ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ की गर्लफ्रेंड डैनी विल्स एक लॉ स्टूडेंट हैं। इन दोनों ने पांच साल तक एक दूसरे को डेट करने के बाद इसी साल जून में इंगेजमेंट की है। इनकी मु्लाकात 2011-12 में T-20 लीग के बिग बैश के दौरान बार में हुई थी। (Source : Instagram ) -
ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर ने एक्ट्रेस, मॉडल और प्रोफेशनल रेसलर कैंडिस से 2015 में धूमधाम से शादी की थी। दोनों ने एक दूसरे को 2013 में डेट करना शुरू किया था। इनकी एक बेटी भी है। (Source : Instagram)
-
ऑस्ट्रेलिया के मिशेल स्टार्क ने ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेटर एलिसा हेली से नौ साल दोस्ती के बाद शादी की। इन्होंने 15 अप्रैल 2016 को शादी की। दोनों सिडनी के लिए एक साथ एक ही टीम में खेला करते थे। (Source : Instagram)
-
इंग्लैण्ड के जेम्स एंडरसन ने एक खूबसूरत मॉडल से शादी की है। दोनों की शादी को करीब 11 साल हो चुके हैं। इन दोनों की दो बेटियां रोस और रूबी हैं। (Source: Instagram)