क्रिकेट में एक ओपनर बल्लेबाज की बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका होती है। ओपनर के लिए सबसे पहले नई रेड बॉल का सामना करना एक बहुत बड़ी चुनौती होता है। इस रेड बॉल का सामना करने वाले ऐसे पांच ओपनर बल्लेबाज हैं जिन्होंने देश की टीम के लिए सबसे पहले बल्लेबाजी करते हुए एक बड़ा स्कोर खड़ा किया। ये पांच बल्लेबाज अबतक के क्रिकेट इतिहास के महान ओपनर रहे हैं। -
डेस्मांड हायन्स को वेस्ट इंडिज के लिए गॉर्डन ग्रीनिज के साथ अपनी एवरग्रीन साझेदारी के लिए जाना जाता है। संख्याओं से ज्यादा हायन्स अपनी स्ट्रोंग बैटिंग के लिए जाने जाते हैं क्योंकि वे जानते थे कि उन्हें किस समय और कैसे गेंद को मारना है। अपने क्रिकेट करियर में हायन्स ने एवरेज ओवर के साथ 8,648 रन बनाए जिसमें 17 सेंचुरी शामिल हैं। (Photo Source: Facebook)
-
90 के दशक में पाकिस्तान की बैटिंग लाइन पर सईद अनवर का नाम सबसे ऊपर होता था। कई बार तो ऐसा भी हुआ है कि अनवर मैच खत्म होने तक आखिरी तक टिके रहते थे। सईद अनवर को भारते के खिलाफ खेले गए उनके वनडे मैच के लिए जाना जाता है जिसमें वे बहुत ही ज्यादा लम्बे समय तक मैदान पर टिके रहे थे। 220 मैच अनवर ने एक ओपनर के तौर पर खेले हैं। इन मैचों में उन्होंने कुल 8,156 रन बनाए जिनमें 20 सेंचुरी उनके नाम पर दर्ज हैं। (Photo Source: Facebook)
-
श्रीलंका के खिलाड़ी सनथ जयसुर्या को यूहीं लूटेरा नहीं बुलाया जाता। इसके पीछे वजह है कि सनथ जब भी ओपनिंग के लिए मैदान पर उतरे हैं तो उन्होंने एक शानदार पारी खेली है। करीब दो दशकों तक सनथ जयसुर्या ने श्रीलंकाई टीम के लिए बहुत रन बनाए। सनथ ने अपना क्रिकेट डेब्यू 1993 में किया था लेकिन महज चार सालों में ही अपने प्रदर्शन से उन्होंने सबको इतना प्रभावित किया कि वे टीम के लिए ओपनिंग बल्लेबाज के तौर पर खेलने लगे। (Photo Source: Reuters)
-
ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी एडम गिलक्रिस्ट ने अपना क्रिकेट डेब्यू 1999 में पाकिस्तान के खिलाफ खेला था। गिलक्रिस्ट को उनके साथी उन्हें गिली और चर्ची के नाम से भी जानते हैं। पूर्व कप्तान टीम के लिए विकेट कीपिंग भी कर चुके हैं और एक ओपनर के तौर पर जब भी मैदान पर उतरते थे तो गेंदबाजों के पसीने छूट जाते थे। एडम गिलक्रिस्ट साल 1999, 2003 और 2007 में देश के लिए जीते गए वर्ल्ड कप का हिस्सा रह चुके हैं। (Photo Source: Facebook)
-
ओपनर बल्लेबाजों की बात की जाए तो क्रिकेट का भगवान कहे जाने वाले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर को कोई कैसे भूल सकता है। जब उन्होंने अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत की तो वे एक ओपनर के तौर पर रेगुलर नहीं आते थे। अपने खेल के पांच साल बाद उन्हें एक ओपनर के तौर पर मैदान पर उतारा जाने लगा। सचिन ने 344 मैच एक ओपनर बल्लेबाज के तौर पर खेले हैं। (Photo Source: Facebook)
