WWE के दीवानों की दुनिया में कोई कमी नहीं है। आप भी किसी न किसी रेसलर के फैन जरूर होंगे और उनके बारे में ज्यादा से ज्यादा जानने की कोशिश करते होंगे। आज कई रेसलर हैं जिनकी दीवानगी दुनियाभर में है और वे शोहरत की ऊंचाइयों पर हैं। लेकिन आपको शायद ही यह मालूम हो कि इनमें से कई ऐसे भी हैं जो जुर्म के चलते गिरफ्तार हो चुके हैं। आपको यह जानकर हैरानी होगी कि WWE के कई सुपरस्टार्स जेल जा चुके हैं, इनमें नामी रेसलर्स भी शुमार हैं। आज आपको बताते हैं उन रेसलरों के बारे में जो हवालात की हवा खा चुके हैं। (Source: WWE/YouTube) जॉन सीना- 2005 में जॉन सीना गिरफ्तार हुए थे। दरअसल उन्होंने रेसलर जेबीएल की लिमोजीन कार तोड़ दी थी जिसके खिलाफ जेबीएल ने पुलिस में शिकायत कराई थी। जेबीएल जॉन सीना की एक फाइट के दौरान ही रिंग में पुलिस लेकर पहुंच गए थे और पुलिस सीना को हथकड़ी लगाकर वहां से ले गई। (Source: WWE) ब्रॉक लेसनर- ब्रॉक लेसनर को बीस्ट भी कहा जाता है। इसमें कोई दो राय नहीं वह सबसे ताकतवर और खतरनाक WWE रेसलर हैं लेकिन अपनी हरकतों की वजह से वह जेल की हवा खा चुके हैं। उन पर कई बार स्टेरोइड्स इस्तेमाल करने की भी आरोप लग चुके हैं जिसक वजह से उन्हें जेल जाना पड़ा। वहीं हाल ही में जब उनकी दी अंडरटेकर से रिंग के बाहर लड़ाई हुई थी तब भी पुलिस उन्हें गिरफ्तार कर ले गई थी। (Source: WWE/YouTube) जेफ हार्डी- जेफ हार्डी WWE के सबसे मशहूर और नामी रेसलर्स में एक थे लेकिन उन्हें ड्रग्स के मामले में जेल की हवा खानी पड़ी थी। साल 2009 में ड्रग ट्रैफिकिंग के मामले में गिरफ्तार किया गया था। पुलिस को उनके घर से कई ऐसे पिल्स बरामद हुए थे जिन्हें रखना गैर-कानूनी था। (Source: WWE) बिग शो- खबरों के मुताबिक बिग शो 2 बार गिरफ्तार किए जा चुके हैं। 90 के दशक में न्यू यॉर्क शहर में एक बार में झगड़े के केस में उनकी गिरफ्तारी की गई थी। (Source: WWE) रोमन रेन्स- 2010 में रोमन रेन्स को कई मामलों में गिरफ्तार किया था। उन्हें कलह, नशा करने, गैर-कानूनी तरीके से भीड़ इकट्ठा करने और दंगा करने के आरोपों में गिरफ्तार किया गया था। (Source: WWE)
