-
क्रिकेट के मैदान पर विकेट लेने के बाद या शतक ठोकने के बाद खिलाड़ियों द्वारा जश्न मनाना बहुत ही आम और सामान्य सी घटना है। जब 1877 में पहली बार आधिकारिक तौर पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की शुरूआत हुई थी उसके बहुत सालों बाद तक खिलाड़ी मैदान पर अपनी सफलता का जश्न बहुत ही नॉर्मल तरीके से मनाते थे। किसी खिलाड़ी द्वारा अच्छा प्रदर्शन करने पर ज्यादा से ज्यादा हाथ मिलाकर और ताली बजाकर अभिवादन कर दिया जाता था।
-
-
जब सौरव गांगुली ने लार्ड्स की बैल्कनी से लहराया था अपना शर्ट।
जब दिनेश रामदीन ने शतक लगाने के बाद विवियन रिचर्ड्स पर साधा था निशाना: वेस्टइंडीज टीम के साल 2012 के इंग्लैंड दौरे के दौरान टेस्ट मैचों में बल्लेबाजी और विकेटकीपिंग में लगातार खराब प्रदर्शन करने के कारण दिनेश रामदीन को विवियन रिचर्ड्स के तीखी आलोचना का शिकार होना पड़ा था। इसी सीरीज में दिनेश रामदीन ने एजबेस्टन टेस्ट मैच में शानदार शतक जड़ा। अपना सैकड़ा पूरा करने के साथ ही दिनेश रामदीन ने हेलमेट उतारा और अपने दाहिने पॉकेट एक कागज निकालकर ड्रेसिंग रूम की तरफ दिखाने लगे। उस कागज पर लिखा हुआ था, 'YEH VIV TALK NAH.', 'विवियन रिचर्ड्स अब बोलो।' -
जब कैरिबियन खिलाड़ी डेव मोहम्मद ने विकेट लेने के बाद निकाल लिए थे अपने जूते: वेस्टइंडीज के स्पिनर डेव मोहम्मद ने 2009 में स्टैनफोर्ड में एक टी20 मैच के दौरान विकेट लेने के बाद अपने जूते निकाल लिए थे। डेव मोहम्मद अभी भी उस घटना का जिक्र करते हुए कहते हैं कि उनके जश्न मनाने के तरीके को दर्शकों ने काफी पसंद किया था।
-
पाकिस्तान के टेस्ट कप्तान मिस्बाह-उल-हक का लार्ड्स में पुश-अप्स: 2016 में ही इंग्लैंड दौरे पर लार्ड्स में खेले गए पहले टेस्ट मैच में शतक लगाने के बाद मिस्बाह-उल-हक ने 10 पुश-अप्स मारकर जश्न मनाया था। इस पारी के साथ ही मिस्बाह टेस्ट क्रिकेट में शतक लगाने वाले सबसे अधिक उम्र के बल्लेबाज बन गए थे। पाकिस्तान ने यह टेस्ट मैच जीत लिया था और इसके बाद टीम के सभी खिलाड़ियों ने अपने कप्तान के तर्ज पर 10 पुश-अप्स लगाकर जीत का जश्न मनाया था। इस जश्न के बाद पीसीबी ने अपने खिलाड़ियों से मैदान में इस तरह की हरकत नहीं करने का निर्देश जारी किया था।
-
रवींद्र जडेजा की मैदान पर तलवारबाजी: भारत के आॅलराउंडर रवींद्र जडेजा को क्रिकेट के मैदान पर मौज मस्ती करने वाला क्रिकेटर जाना जाता है। वो भी मैदान पर अपने जश्न मनाने के अनोखे अंदाज के कारण जाने जाते हैं। रवींद्र जडेजा को बल्लेबाजी के दौरान कोई अच्छी पारी खेलने के बाद बल्ले से तलवारबाजी करते हुए देखा जा सकता है। जडेजा ने पहली बार यह जश्न 2014 में इंग्लैंड दौरे के दौरान लार्ड्स टेस्ट मैच में जीत के बाद मनाया था। भारत ने 28 साल बाद लार्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर इंग्लैंड को टेस्ट मैच में हराया था।