तमाम नेशनल और इंटरनेशनल प्रतियोगिताओं में जीत हासिल कर देश का नाम ऊंचा करने वाले भारतीय खिलाड़ी न सिर्फ खेल में अव्वल रहते हैं बल्कि अपने परिवार और क्षेत्र की जिम्मेदारी को भी भलिभांति निभाने के लिए तत्पर रहते हैं। तिरंगे को दुनिया के मंच पर फहराकर वे वतन को तो गौरवान्वित करते ही हैं साथ ही अपने राज्य और परिवार का नाम भी रौशन करते हैं। ऐसे खिलाड़ियों के हौंसले को देख दुनिया उन्हें सलामी देती है। इन खिलाड़ियों की देशभक्ति को देखकर सरकार न सिर्फ इन्हें इनामों और प्रमाणपत्रों से सम्मानित करती है बल्कि इनके आगे के उज्जल भविष्य के लिए भी तमाम प्रयास करती है। आज हम यहां ऐसे खिलाड़ियों की बात कर रहे हैं जिन्हें अंतराष्ट्रीय प्रतियोगिताएं जीतने के बाद पुलिस के विभागों में ऑफीसर पदों पर नौकरियां भी मिली लेकिन उन्होंने वर्दी की परवाह किए बगैर देश के लिए मेडल जीतना जारी रखा। इन खिलाड़ियों के खून में सरकारी नौकरी की लालसा नहीं बल्कि ये वो शख्सियत हैं जो हमेशा देश को सर्वोपरि मानती आई हैं। आइए डालते हैं देश उन खिलाड़ियों पर एक नजर जिन्होंने खेल में उत्कृष्ट प्रदर्शन के बाद मिला पुलिस विभागों में ऑफीसर की नौकरी का ऑफर। (All Pics- Facebook) हरियाणा सरकार अंतरराष्ट्रीय महिला पहलवान गीता फोगाट को हरियाणा पुलिस में पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) नियुक्त कर चुकी है। यह खबर तो करीब साढ़े तीन साल पुरानी है लेकिन हाल ही में गीता फोगाट ने एक तस्वीर शेयर की, जिसमें वह पुलिस ऑफीसर की यूनिफोर्म में दिख रही हैं। देश के लिए तमाम मेडल हासिल करने वाली गीता फोगाट ने तस्वीर पोस्ट कर बताया कि फिलहाल उनकी ट्रेनिंग चल रही है। -
गीता की छोटी बहन बबीता फोगाट भी हरियाणा पुलिस में सब इंस्पेक्टर के तौर पर नियुक्ति हो चुकी हैं। बबीता को राज्य सरकार ने 2013 में खेल में शानदार प्रदर्शन के चलते सब इंस्पेक्टर बनाया था लेकिन उन्होंने अपनी रेसलिंग को सर्वोपरि माना और मेडल जीतने का सिलसिला जारी रखा।
हरियाणा के विजेंद्र सिंह ने भी कई प्रतिष्ठित प्रतियोगिताओं में देश का नाम गौरवान्वित किया है। उन्हें भी हरियाणा सरकार ने पुलिस विभाग में बतौर डीएसपी पद की नौकरी दी थी। उन्होंने साल 2019 में कांग्रेस की ओर चुनाव लड़ने के चलते अपने डीएसपी से इस्तीफा दिया था। पेशेवर मुक्केबाज विजेंद्र सिंह अपनी किस्मत राजनीति में भी आजमाई लेकिन यहां वह फेल हो गए। -
पूर्व क्रिकेटर जोगिंदर शर्मा भी हरियाणा से ताल्लुख रखते हैं। 2001 में अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत करने वाले जोगिंदर शर्मा फिलहाल हरियाणा पुलिस में डीएसपी के पद पर कार्यरत हैं। बता दें कि 2007 के बाद से जोगिंदर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सक्रीय नहीं है और अब खाकी वर्दी में देश को अपनी सेवाएं दे रहे हैं।
-
क्रिकेट में अपनी फिरकी से गेंदबाजों के पसीने छुड़ाने वाले भारतीय टीम के ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह को पंजाब सरकार ने सम्मानित कर उन्हें पंजाब पुलिस में एसएसपी की नौकरी दी थी। उन्हें 2013 में एसएसपी बनाकर पंजाब पुलिस के हेडक्वॉर्टर की जिम्मेदारी दी गई थी। भज्जी ने कहा था कि इस नए रोल को पाकर वह सम्मानित और रोमांचित महसूस कर रहे हैं। तब भज्जी ने कहा था कि वह इस ऑनर, जिम्मेदारी और खाकी वर्दी को ईमानदारी से निभाएंगे। हालांकि अब भी क्रिकेट में सक्रीय हैं।
-
भारतीय महिला टी-20 क्रिकेट टीम की कप्तान एवं अर्जुन अवार्ड से सम्मानित हरमनप्रीत कौर को भी पंजाब पुलिस ने उनकी प्रतिभा को देखते हुए डीएसपी पद पर नौकरी दी थी। हालांकि बाद में उनकी ग्रेजुएशन के सर्टिफिकेट को सही नहीं पाए जाने को लेकर विवादों में भी उनका नाम आया। इसके बाद से उनसे यह पद छीन लिया गया और12वीं के आधार पर कॉन्सटेबल की नौकरी का ऑफर दिया गया। हालांकि हरमनप्रीत क्रिकेट में अपना परचम लहरा रही हैं। उन्हें किसी सरकारी नौकरी की जरूरत नहीं है।