-
भारत और वेस्टइंडीज के बीच 5 वनडे सीरीज का दूसरा मैच आज पोर्ट अॉफ स्पेन में खेला जाएगा। पहला मैच बारिश के कारण धुल गया था। लेकिन आज भारतीय फैन्स को जरूर उम्मीद होगी कि मौसम साफ रहे और उन्हें दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिले। चैम्पियंस ट्रॉफी में भारतीय बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया था। सिवाय फाइनल मैच के। अब मुकाबला कैरेबियाई देश से है। आइए आपको बताते हैं एेसे 5 गेंदबाजों के बारे में, जिन्होंने वेस्टइंडीज में सबसे ज्यादा विकेट चटकाए हैं:
-
इशांत शर्मा: 28 साल के इशांत ने वेस्ट इंडीज में 2009 में पहला मैच खेला था। इसके बाद उनकी 10 और बार कैरेबियाई देश से भिड़ंत हुई थी। इशांत ने 37.27 की औसत और 5.80 की इकनॉमी रेट से 11 विकेट लिए हैं। उनकी इकनॉमी उन गेंदबाजों में सबसे बुरी है, जिन्होंने वेस्टइंडीज में करीब 10 विकेट लिए हैं।
-
अमित मिश्रा: कैरेबियाई बल्लेबाजी पर कहर बरपाने वालों में अमित मिश्रा भी शामिल हैं। उन्होंने भी 11 विकेट चटकाए हैं। लेकिन मिश्रा का नाम इसलिए अहम है, क्योंकि उन्होंने अन्यों से कम मैच खेले हैं। उन्होंने इशांत शर्मा से आधे मैच खेलकर उनके बराबर ही विकेट लिए हैं। वेस्टइंडीज में उनकी स्ट्राइक रेट 27.2 और इकनॉमी 3.98 है। कैरिबियाई देश में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4/31 है। इसके बावजूद अश्विन और जाडेजा टीम इंडिया की पहली पसंद रहे हैं।
-
हरभजन सिंह: वेस्टइंडीज में गेंदबाजी का अनुभव रखने वाले खिलाड़ियों में से एक भज्जी भी हैं। उन्होंने 17 मैचों में 13 विकेट झटकेहैं। उनका इकनॉमी रेट को 4.30 का है, लेकिन औसत 47 से ऊपर है। 66 के स्ट्राइक रेट का मतलब होता है कि गेंदबाज रन लुटाने वाला है, विकेट लेने वाला नहीं। टीम इंडिया में अश्विन के आने के बाद भज्जी के लिए जगह बना पाना मुश्किल हो गया है।
-
मुनाफ पटेल: पटेल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ उसी की धरती पर 9 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 14 विकेट चटकाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 3/35 था। इस दौरान उनका औसत 28.42 और इकनॉमी 4.88 का था। 2011 के वेस्टइंडीज दौरे के बाद चोटों के कारण मुनाफ का करियर ग्राफ गिरता चला गया। पिछले आईपीएल सीजन में उन्हें गुजरात लॉयन्स से चुना था, लेकिन उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं था।
-
अजीत अगरकर: एक जमाने में भारत के बेहद शानदार गेंदबाज रहे अजीत अगरकर ने वेस्टइंडीज की धरती पर कहर बरपाया है। महज 11 मैचों में उन्होंने 18.84 की औसत से 19 विकेट झटके हैं। इस दौरान उनकी इकनॉमी कुल 3.73 की रही थी। अहम ओवरों में बड़ी साझेदारियों को तोड़ने में हमेशा वह कप्तान की पसंद रहे। यह जानकर कई लोगों को हैरानी हो सकती है कि वह वनडे में भारत की ओर से तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। पूरे करियर में उन्होंने 288 शिकार किए हैं। संन्यास लेने के बाद वह कमेंटेटर और कोच की भूमिका में नजर आते हैं।
