-
कनाडा की टेनिस स्टार बियांका एंड्रेस्कू भले ही अपने खेल को लेकर सुर्खियों में कम नजर आती हों लेकिन सोशल मीडिया पर वह काफी एक्टिव रहती हैं। आए दिन ही वह कुछ न कुछ शेयर कर फैंस के साथ कनेक्ट रहती हैं। US Open चैंपियन एंड्रेस्कू ने हाल ही में वाक्या शेयर किया है। उन्होंने खुलासा किया है कि न्यूयॉर्क में 2019 के लिए आखिरी ग्रैंड स्लैम जीतने के बाद उन्हें एक क्रेजी फैन का सामना करना पड़ा था। वह एक ऐसा फैन था जिसने मेरे लगभग सारे मैच देखे थे। ग्रैंड स्लैम के फाइनल में वह फैन आया और कहा, I Love You…बियांका ने इस घटना के बारे में एक चैनल की बातचीत के दौरान बयां किया है। आइए जानते हैं बियांका की लाइफ से जुड़ीं कुछ रोचक बातें। (All Photos- Instagram)
गोल्फ कार्ट की ओर से कंडक्ट किए इंटरव्यू के दौरान बियांका ने अपने बारे में तमाम बातें शेयर की हैं। उन्होंने बताया कि अक्सर वह Google पर अपना राशिफल (Horoscope) देखती हैं। Andreescu का कहना है कि चैट क्वीन ओपरा विन्फ्रे की भूमिका निभाना पसंद करेंगी। हालांकि, मैं उनकी तरह स्टेज पर नहीं उतरना चाहती क्योंकि, "मैं फिर से घायल होने की कोशिश नहीं कर रही हूं।" बता दें कि विन्फ्रे ने इस साल की शुरुआत में विजन 2020 Your Life in Focus Tour के जरिए चर्चा में थी। उस दरमियान Andreescu घुटने की चोट से उबर रही थीं। -
जब बियांका से सवाल किया गया कि वह किसके बिना नहीं रह सकतीं, तो उन्होंने अपने कुत्ते कोको की ओर इशारा किया। उन्होंने कहा कि वह कोको से बेहद प्यार करती हैं।
-
बियांका टेनिस प्लेयर के अलावा जिम्नास्ट भी हैं।
-
कनाडा की 19 साल की टेनिस स्टार बियांका एंड्रेस्कू (Bianca Andreescu) ने पिछले साल यूएस ओपन में महिला एकल का खिताब जीता था। उन्होंने फाइनल में 23 बार की ग्रैंड स्लैम विजेता अमेरिका की सेरेना विलियम्स (Serena Williams) को 6-3, 7-5 से हराया था। इस जीत के साथ ही बियांका कोई ग्रैंड स्लैम जीतने वाली कनाडा की पहली टेनिस खिलाड़ी बनी थीं।
