-
करीब डेढ़ महीने के क्रिकेट दौरे पर दक्षिण अफ्रीका पहुंची भारतीय क्रिकेट टीम दूसरा टेस्ट मैच शुरू होने से पहले जोहान्सबर्ग स्थित इंडिया हाउस देखने पहुंची। इंडिया हाउस में भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीकी भारतीय समुदाय के साथ कुछ वक्त बिताया। कई भारतीय मूल के क्रिकेट प्रशंसकों ने भारतीय क्रिकेटरों के साथ पिक्चर्स भी क्लिक कराई। भारतीय टीम की पिक्चर्स बीसीसीआई ने अपने ट्विट अकाउंट से शेयर की। (सभी पिक्चर्स-बीसीसीआई ट्विटर अकाउंट से)
-
शिखर धवन ने भी एक पिक्चर्स अपने अकाउंट से शेयर करते हुए लिखा कि जोहान्सबर्ग हाई कमिश्नर आवास पर की गई एक बेहतर आउटिंग। सबको नए पारंपरिक लिबास में देखकर अच्छा लगा।
-
मुरली विजय, हार्दिक पांड्या प्रशंसकों के साथ पिक्चर क्लिक करवाते हुए।
-
इस मौके पर भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली दक्षिण अफ्रीकी पूर्व क्रिकेटर और दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड के अधिकारी अली बाकर से बातचीत करते हुए भी दिखे।
-
भारत को पहले टेस्ट में साउथ अफ्रीका के हाथों हार का मुंह देखना पड़ा है। दूसरा टेस्ट मैच शनिवार 13 जनवरी से शुरू होगा।
