-
टीम इंडिया के बल्लेबाज और टेस्ट टीम के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे के घर जल्द ही किलकारियां गूंजने वाली है। इस बात की जानकारी खुद अजिंक्य रहाणे और उनकी पत्नी राधिका धोपावकर ने सोशल अकाइंट पर साझा की है। बता दें कि जल्द ही अजिंक्य रहाणे पिता बनने वाले हैं। हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर पत्नी राधिका के साथ कुछ तस्वीरें शेयर की है, जिनमें दोनों साथ दिख रहे हैं। तस्वीरों में राधिका अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करते दिख रही हैं और रहाणे उन्हें पीछे से पकड़े हुए दिख रहे हैं। 30 जुलाई को ही राधिका ने अपनी गोदभराई की तस्वीरें शेयर की है, जिनमें वह बेहद खूबसूरत दिख रही हैं। राधिका और रहाणे पहली बार पेरेंट्स बनने जा रहे हैं। दोनों अपने पहले बच्चे का स्वागत करने से लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। आइए डालते हैं रहाणे और राधिका की तस्वीरों पर एक नजर। (All Pics- Ajikya Rahane Isntagram)
-
तस्वीर में रहाणे और राधिका के चेहरे पर पेरेंट्स बनने को लेकर खुशी की झलक साफ दिख रही है।
'गोद भराई रस्म' के दौरान राधिका पारंपरिक मराठी वेशभूषा में नजर आईं। दोनों की शादी भी मराठी रीति-रिवाजों से हुई थी। 26 नवंबर 2014 को राधिका और रहाणे शादी के बंधन में बंधे थे। शादी से पहले राधिका और रहाणे एक दूसरे को पड़ोसी दोस्त थे लेकिन बाद में यह दोस्ती प्यार में बदल गई। दोनों का घर अगल बगल ही था। -
बात अगर रहाणे के वर्कफ्रंट की करें तो रहाणे अगस्त में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलने के लिए विंडीज दौरे पर जाएंगे
फिलहाल वह अपनी पत्नी के साथ क्वालिटी टाइम बिता रहे हैं। -
गोदभराई के दौरान अपने करीब दोस्तों के साथ राधिका।
