-
लोकेश राहुल की गिनती दुनिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाजों में होती है। मंगलवार (7 जनवरी) को हुए इंदौर के होलकर स्टेडियम में भी उन्होंने बल्लेबाजी का जलवा बिखेरा। राहुल ने श्रीलंका के खिलाफ टी-20 मैच में 32 गेंदों में 45 रन बनाकर फैंस का दिल जीत लिया। मैदान पर राहुल अपने शानदार परफोर्मेंस के जरिए क्रिकेट प्रेमियों के दिल में जगह बनाते हैं तो वहीं दूसरी ओर वह अपने डैंशिग स्टाइल से वह बॉलीवुड एक्ट्रेसेज को अट्रैक्ट करते हैं। जी हां, टीम इंडिया के तमाम क्रिकेटर्स की तरह ही केएल राहुल का दिल भी बी-टाउन एक्ट्रेस के लिए बार-बार धड़का है। उनका नाम एक नहीं बल्कि कई एक्ट्रेस के साथ जोड़ा जा चुका है। ऐसा में आने वाले दिनों हो सकता है राहुल भी दोस्त हार्दिक की तरह किसी के साथ इंग्गेज हो जाएं। बहरहाल, यहां हम आपको कर्नाटक के ऑपनर की लव लाइफ को लेकर चर्चा कर रहे हैं। आइए डालते हैं राहुल की लव लाइफ पर एक नजर। (All Pics- Instagram)
इन दिनों राहुल बॉलीवुड एक्ट्रेस अथिया शेट्टी को डेट कर रहे हैं। हाल ही में उन्होंने अथिया के साथ एक तस्वीर भी शेयर की थी, जिस पर फैंस ने उनसे पूछा था कि उनके दोस्त ने तो सगाई कर ली लेकिन आप कब करोगे? सुनने में आया है कि अथिया के पिता सुनील शेट्टी और मां भी राहुल को काफी पसंद करती हैं। सुनील ने कहा था कि मेरी बेटी जिसे पसंद करती है वह उसी के साथ उसका रिश्ता तय करेंगे। -
अथिया से पहले राहुल का अकांक्षा रंजन के साथ भी नाम जुड़ चुका है। अकांक्षा बॉलीवुड फिल्म बत्ती गुल मीटर चालू और वेडिंग पुलाव में नजर आ चुकी हैं। अंकाक्षा को लोकप्रियता तब मिली जब उनका नाम राहुल के साथ सुनने में आया। उन्होंने सोशल प्लेसफार्म पर एक पोस्ट में लिखा था, I Am So Good with That. इसके बाद उनका नाम राहुल के साथ चर्चा में आया। राहुल की तस्वीर नए साल पर अथिया और अकांक्षा दोनों के साथ नजर आई। दोनों एक्ट्रेस के साथ राहुल थाईलैंड में नया साल मनाने गए थे।
राहुल का नाम जन्नत एक्ट्रेस सोनल चौहान के साथ भी जोड़ा जा चुका है। हालांकि सोनल ने केएल राहुल के साथ अपने अफेयर की खबर को गलत बताया था। उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था, 'नहीं, ऐसा बिल्कुल नहीं है। केएल राहुल अच्छे क्रिकेटर हैं। वो बहुत टैलेंटेड और अच्छे इंसान हैं।' सोनल ने साफ तौर पर इस खबर को झूठा बताया। -
मुन्ना माइकल एक्ट्रेस निधि अग्रवाल को भी केएल राहुल डेट कर चुके हैं। दोनों को तमाम दफा एक साथ टाइम स्पेंड करते हुए देखा गया। मुंबई के एक कैफे जब दोनों साथ दिखे इस खबर को और ज्यादा हवा मिली। हालांकि बाद में राहुल इस रिश्ते को सिर्फ दोस्ती बताया।
पंजाबी फिल्म की सुपरस्टार एक्ट्रेस सोनम वाजवा के साथ भी केएल राहुल का नाम सुनने में आ चुका है। इस बात का खुलासा तब हुआ तब सोनम ने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की, जिस पर राहुल ने कमेंट किया और बातचीत शुरू की। सोनम ने एक पोस्ट में लिखा, 'सूर्यास्त देखते हुए तुम्हारे बारे में सोच रही हूं'। इसके बाद केएल राहुल ने कमेंट किया, 'Just A call away'. इस पर सोनम ने दिल की इमोजी के साथ लिखा – Date Tonight. सोनम का सवाल सुनकर राहुल ने कंफ्यूज इमोजी डालते हुए सोनम को टैग किया। सोनम ने भी इमोजी भेजकर रिप्लाई दिया।
