-
लंबे ब्रेक के बाद भारत और इंग्लैंड की क्रिकेट टीमें एक बार फिर वानखेड़े में भिड़ रही हैं। गुरुवार को इंग्लैंड ने चौथे टेस्ट मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। मुंबई के वानखेड़े मैदान पर इंग्लैंड ने पिछले दोनों मुकबलों में भारत को बड़े अंतर से मात दी है। इंग्लैंड की टीम इस बार भी अपना पिछला रिकॉर्ड दोहराते हुए मैच में जीत दर्ज करना चाहेगी और सीरीज ड्रा कराने की उम्मीदों को जिंदा रखना चाहेगी। आइए हम आपको बताते हैं कि यदि भारत वानखेड़े टेस्ट ड्रॉ कर लेता है या फिर जीत दर्ज करता है तो क्या उपलब्धी हासिल करेगा…
-
-
वैसे इस मैदान पर टीम इंडिया का रिकॉर्ड भी अच्छा रहा है। उसने इस मैदान पर खेले 24 टेस्ट मैचों में से 10 में जीत दर्ज की, जबकि सात में उसे हार का सामना करना पड़ा और सात टेस्ट मैच ड्रॉ रहे।
-
इस मैदान पर भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए पिछले दोनों टेस्ट मैचों में इंग्लैंड ने जीत दर्ज की है। इंग्लैंड ने 18-22 मार्च, 2006 तक हुए टेस्ट में भारत को 212 रनों से हराया। इसके बाद उसने 23-26 नवंबर, 2016 तक हुए टेस्ट में भारत को दस विकेट से हराया था।
-
पिछले साल अगस्त में गॉल में श्रीलंका से हारने के बाद भारत ने अब तक खेले गए 16 टेस्ट मैचों में से एक में भी पराजय का सामना नहीं किया है। उसने 12 टेस्ट मैच जीते हैं, जबकि चार टेस्ट मैच ड्रॉ रहे हैं। भारत अब लगातार 17 टेस्ट के अपराजेय रिकॉर्ड की बराबरी से सिर्फ एक मैच पीछे है। मुंबई टेस्ट ड्रॉ रहने या जीतने पर भारत ये कमाल दोहरा सकता है।
-
भारत ने इससे पहले ये कमाल 1985 से 1987 के बीच किया था। इसकी शुरुआत 14 सितंबर, 1985 को श्रीलंका के खिलाफ कैंडी में ड्रॉ रहे टेस्ट मैच से हुई थी और 9 मार्च, 1987 को अहमदाबाद में पाकिस्तान के खिलाफ ड्रॉ रहे टेस्ट तक यह सिलसिला जारी रहा था। बेंगलुरू में जीत का यह क्रम टूटा जब पाकिस्तान ने 16 रन से जीत दर्ज की। उस अपराजेय अभियान में कपिल देव की अगुआई वाली भारतीय टीम ने चार जीत दर्ज की थीं और बाकी टेस्ट मैच ड्रॉ रहे थे।