टीम इंडिया के ज्यादातर क्रिकेटर अब मैरिड हो चुके हैं तो वहीं कुछ सिंगल भी हैं। कोहली और पांड्या की लव लाइफ तो अक्सर चर्चाओं में रहती हैं लेकिन आज हम आपको एक और क्रिकेटर के बारे में बताने जा रहे हैं। आज हम आपको आईपीएल में अपना शतकों से अपना जलवा दिखा चुके लोकेश राहुल की पर्सनल लाइफ के बारे में बता रहे हैं। कोहली और पांड्या की तरह लोकेश राहुल भी एक जानी-मानी शख्सियत को डेट करते हैं। आगे की स्लाइड क्लिक करके जानिए कौन है वो लड़की जिस पर आया केएल राहुल का दिल। केएल राहुल की गर्लफ्रेंड एक टीवी एंकर हैं, जिनका नाम है एलिक्जिर नाहर। जो कई बार राहुल को स्पोर्ट्स ग्राउंड पर चियर करते नजर आती हैं। वहीं सोशल मीडिया पर दोनों की तस्वीरें साथ देखी गई हैं। -
एलिक्जिर मॉडलिंग के साथ एक फुटबॉल क्लब के टीवी चैनल में बतौर स्पोर्ट्स एंकर भी जुड़ी हैं। इतना ही नहीं वह फाइव स्टार होटल में मार्केटिंग एसोसिएट भी रही हैं। बता दें कि एलिक्जिर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को खुता खत लिखकर चर्चा में आ चुकी हैं।
-
एलिक्जर ने माउंट कार्मल कॉलेज से जर्नलिज्म, इकोनॉमिक्स और पॉलिटिकल साइंस की डिग्री ली है। एलिक्जिर अक्सर सोशल साइट्स पर एक्टिव रहती हैं। जो हमेशा ही अपने ग्लैमरस तस्वीरें फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं।
एलिक्जर को बॉक्सिंग करना भी काफी पसंद है। वे राहुल के साथ अपने इस हुनर का भी अभ्यास करती हैं। जैसा कि तस्वीर से जाहिर है। -
एलिक्जर को बॉक्सिंग करना भी काफी पसंद है। वे राहुल के साथ अपने इस हुनर का भी अभ्यास करती हैं। जैसा कि तस्वीर से जाहिर है।
-
सोनाक्षी के साथ केएल राहुल और उनकी गर्लफ्रेंड एलिक्रजर।
-
अपनी गर्लफ्रेंड के साथ फनी पोज में केएल राहुल