पिंक, नाम शबाना, जुड़वा 2, मिशन मंगल जैसी फिल्मों में दमदार अभिनय के जरिए बॉलीवुड में अपनी अहम पहनाच बना चुंकी अभिनेत्री तापसी पन्नू इन दिनों अपने रिलेशनशिप को लेकर सुर्खियों में हैं। तापसी ने खुद एक इंटरव्यू के दौरान अपनी डेटिंग को लेकर खुलासा किया है। उन्होंने कहा कि वह अपने रिश्ते को किसी से कुछ छिपाना नहीं चाहती हैं। वह जिसे डेट कर रही हैं उसके बारे में तापसी के परिवार को भी पूरी जानकारी है। जानिए कौन है तापसी का बॉयफ्रेंड। (All Photos- Instagram) -
तापसी को अपना प्यार इंडस्ट्री में नहीं बल्कि खेल की दुनिया में मिला है। जी हां, जिसे वह डेट कर रही हैं वह जाने-माने बैडमिंटन खिलाड़ी हैं जिनके साथ तापसी कई बार पब्लिक प्लेस पर भी नजर आ चुकी हैं।
तापसी ने बताया कि वे डेनमार्क के बैडमिंटन प्लेयर माथियास बो के साथ रिलेशनशिप में हैं। माथियास के बारे में तापसी के पेरेंट्स भी जानते हैं। तापसी से जब शादी को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि वह अपनी शादी बहुत शोर- शराबे के बीच नहीं करना चाहती हैं। वह चाहती हैं कि उनकी शादी एक दिन में हो जाए न कि चार दिन तक वेडिंग फंक्शन चलें। तापसी अपनी शादी में ज्यादा भीड़भाड़ नहीं चाहती हैं। उनका कहना है कि उनकी शादी में सिर्फ परिवार वाले ही मौजूद रहें। -
वहीं तापसी की मां निर्मलजीत कौर का कहना है, 'मेरी तरफ से तापसी पर शादी का कोई दबाव नहीं है। मैंने कभी कभार शादी को लेकर उससे बात की, लेकिन उस पर निर्भर करता है कि वो कब शादी करना चाहती है।'
