-
आर्थिक तंगी से जूझ रहे पाकिस्तान सहित अन्य देशों के खिलाड़ियों के लिए शारजाह में खेली जा रही टी10 क्रिकेट लीग वरदान से कम नहीं है। लंबे समय से खिलाड़ी अपने क्रिकेट बोर्ड से सैलरी बढ़ाने की गुजारिश कर रहे हैं। आपको शायद ही मालूम हो कि पाकिस्तानी खिलाड़ियों को सबसे कम तनख्वाह दी जाती है। भारतीय खिलाड़ियों के मुकाबले तो पाकिस्तानी खिलाड़ियों की सैलरी कुछ भी नहीं है। विराट कोहली एंड कंपनी ने भी बीसीसीआई से सैलरी बढ़ाने की मांग की है, जिस पर बीसीसीआई अमल भी कर रही है। विराट कोहली ने 2017 में 46 मैच खेले हैं, जिनसे उनकी आमदनी 5.51 करोड़ की रही है। बोर्ड द्वारा सैलरी बढ़ाए जाने के बाद वह 10 करोड़ सालाना कमाएंगे। आइए आपको उन पाकिस्तानी खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं, जो टी10 में मोटी रकम पाने के लिए खेल रहे हैं।
-
मोहम्मद आमिर : मोहम्मद आमिर को टी10 क्रिकेट लीग ड्राफ्ट में लाने का फैसला काफी हद तक मराठा अरेबियन्स के टीम मेंटर वसीम अकरम के ऊपर था। भले ही इस पाकिस्तानी गेंदबाज का प्रदर्शन उतना बेहतर न हो, लेकिन पिछले दो वर्षों में टी20 के पावर प्ले ओवर्स में उनका इकनॉमी रेट गजब का रहा है। TotalSportek के मुताबिक आमिर को पीसीबी की ओर से 5 लाख रुपये महीना तनख्वाह मिलती है।
-
फखर जमान: बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने भी इस लीग में अपने जलवे दिखाने शुरू कर दिए हैं। जून में खेली गई चैम्पियंस ट्रॉफी के फाइनल में जमान ने शानदार प्रदर्शन किया था। पाकिस्तान सुपर लीग्स में भी वह जमकर चमके थे। लेकिन जमान पीसीबी की C कैटिगरी में आते हैं। इन खिलाड़ियों को 198,000 रुपये मासिक सैलरी मिलती है।
-
सरफराज अहमद: पाकिस्तानी टीम के कप्तान हैं और टी10 में बंगाल टाइगर्स की ओर से खेलते हैं। हालांकि बीते कुछ वक्त में उन्होंने कुछ खास रन नहीं बनाए हैं। लेकिन फिर भी उनकी कप्तानी में पाकिस्तान ने चैम्पियंस ट्रॉफी जीती थी। TotalSportek के मुताबिक सरफराज को हर महीने 5 लाख रुपये सैलरी दी जाती है और सालाना वह 3 लाख डॉलर तक कमाते हैं।
-
उमर गुल: T10 में पख्तून की टीम पाकिस्तानी तेज गेंदबाजों के लिए रिहैब क्लिनिक की तरह नजर आती है। जुनैद खान, सोहेल खान और मोहम्मद इरफान के बीच पाकिस्तानी अटैक का जिम्मा संभालने की होड़ रही है। लेकिन टी10 में वह कैसा प्रदर्शन करते हैं, यह देखना होगा।
-
शाहिद अफरीदी: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी टी10 के बड़े सुपरस्टार हैं। मराठा अरेबियन्स के खिलाफ मैच में उन्होंने न सिर्फ हैट्रिक ली, बल्कि टीम को 25 रनों से जीत दिलाने में भी अहम भूमिका निभाई। उनके फैन्स को उम्मीद है कि वह टी10 फॉर्मेट में भी शतक ठोक सकते हैं