-
भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज रहे सुरेश रैना सोमवार को दूसरी बार पिता बन गए हैं। अब उनके घर में बेटी ग्रेसिया के भाई ने जन्म लिया है। रैना और उनकी पत्नी दूसरी बार पेरेंट्स बन बेहद खुश हैं और इस गुड न्यूज को उन्होंने खुद अपने फैंस के साथ साझा किया है। खेल से जुड़े तमाम लोग रैना को उनके घर में नन्हें मेहमान के आगमन को लेकर बधाइयां दे रहे हैं। फैंस भी सोशल मीडिया पर रैना को ढेर सारी शुभकामनाएं दे रहे हैं। रैना ने अपने बेटे का नाम रियो रैना रखा है। रैना का पूरा परिवार कंप्लीट हो चुका है। बहरहाल, इस खास मौके पर हम आपको रैना की लवस्टोरी के बारे में बता रहे हैं। सुरेश रैना और प्रियंका चौधरी की लव स्टोरी बेहद दिलचस्प है। (All Photos- Instagram)
-
क्रिकेटर सुरेश रैना और प्रियंका बचपन में दोस्त थे और जैसे-जैसे दोनों बड़े होते गए तो यह दोस्ती ही प्यार में बदल गई। प्रियंका रैना के टीचर की बेटी हैं। प्रियंका के पिता सतपाल शर्मा सुरेश रैना के कॉलेज टीचर के अलावा स्पोर्ट टीचर भी रहे हैं।
खास बात यह है कि दोनों के परिवार वाले इस रिश्ते को लेकर तैयार हो गए। दोनों ने 3 अप्रैल 20 2015 को शादी की थी। शादी से पहले प्रियंका चौधरी नीदरलैंड्स में बैंकिंग इंडस्ट्री में काम करती थीं। बीटेक करने के बाद प्रियंका ने एक आईटी प्रोफेशनल के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की, लेकिन वो बाद में भारत आईं ताकि वो अपनी बेटी ग्रेसिया का पालन-पोषण ठीक से कर सकें। बेटी के जन्म के बाद प्रियंका चौधरी और सुरेश रैना ने मिलकर एक चैरिटी फाउंडेशन की शुरुआत की थी, जिसका नाम ग्रेसिया रैना फाउंडेशन है। ये संस्था उन्होंने अपनी बेटी ग्रेसिया के बर्थडे पर शुरू की थी जो कि उन गरीब पेरेंट्स के बच्चों की शारीरिक और मानसिक समस्याओं को सुलझाती है और मदद करती है। इस फाउंडेशन के जरिए प्रियंका चौधरी गरीब महिलाओं को सशक्त बनने और बच्चों से संबंधित अहम फैसले खुद लेने के लिए भी प्रेरित करती हैं। साथ इसके जरिए गरीब महिलाओं को प्रेग्नेंसी, बच्चे और बच्चे के जन्म के दौरान और बाद में स्वस्थ खान पान के बारे में जागरुक भी करती हैं। सुरेश रैना और प्रियंका चौधरी के परिवार काफी लंबे समय से एक दूसरे के करीबी हैं। हालांकि रैना का परिवार मूल रूप से जम्मू-कश्मीर का है। और उनके पिता त्रिलोकचंद रैना सेना में रह चुके हैं। सुरेश रैना ने देश के लिए 226 वनडे, 78 टी-20 और 18 टेस्ट मैच खेले हैं। तीनों फॉर्मेट में रैना के नाम 7988 रन दर्ज हैं। जिसमें 7 शतक और 48 अर्द्धशतक शामिल हैं। यही नहीं बल्कि आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स का हिस्सा सुरेश रैना के नाम IPL में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है।
