-
कहते हैं कि अगर किसी चीज को शिद्दत से चाहो तो पूरी कायनात उसे आपसे मिलाने की कोशिश में लग जाती है। इसी बात की जीती जागती मिसाल हैं तेज गेंदबाज नवदीप सैनी। सैनी को वेस्ट इंडीज दौरे के लिए टीम इंडिया में शामिल किया गया है। नवदीप वहां टी 20 और वनडे में टीम की तरफ से गेंदबाजी करेंगे। कभी अखबार में गंभीर और सहवाग की तस्वीर देख अपने अंदर देश के लिए खेलना का जज्बा जगाने वाले नवदीप सैनी का यहां तक का सफर आसान नहीं था। नवदीप के जीवन में एक वक्त ऐसा भी था जब उन्हें मैच खेलने के लिए मात्र 200 रु. मिला करते थे। लेकिन उन्होंने जिस तरह से ये मुकाम हासिल किया वो किसी के लिए भी प्रेरणा का काम कर सकते हैं। (All Photos: @navdeepsaini/instagram)
-
नवदीप सैनी एक निम्न मध्यमवर्गीय परिवार से आते हैं। उनके पिता हरियाणा में सरकारी ड्राइवर हैं। पिता ने अपनी आर्थिक हैसियत देखते हुए भी बेटे को क्रिकेट में करियर बनाने से कभी नहीं रोका।
-
नवदीप हरियाणा के करनाल के रहने वाले हैं। उन्होंने वो दिन भी देखे हैं जब उनके पास स्पोर्ट्स शूज खरीदने तक के पैसे नहीं थे। उन्हें उनके करियर का पहला स्पोर्ट्स शूज गौतम गंभीर ने गिफ्ट किया था।
-
हुआ ये था कि दिल्ली से खेलने वाले सुमित नरवाल सैनी की गेंदबाजी से काफी प्रभावित हुए थे। सुमित ने नवदीप को गौतम गंभीर के सामने गेंदबाजी का मौका दिया। सैनी ने 15 मिनट की अपने गेंदबाजी से गंभीर को अपना मुरीद बना लिया। वहीं गंभीर ने उन्हें दो जोड़ी जूते दिए और नेट पर लगातार आने की सलाह भी।
-
यहां से नवदीप ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। उन्होंने हरियाणा का होते हुए भी गंभीर की सिफारिश पर 2013 में दिल्ली रणजी टीम में जगह बना ली।
-
रणजी में अपने प्रदर्शन की बदौलत उन्हें आईपीएल में भी मौका मिल गया। आईपीएल में वह कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर बैंगलोर में शामिल हुए। यहां भी उन्होंने अपनी धारदार गेंदबाजी से सबको प्रभावित किया।
-
अब टीम इंडिया में वह अपनी गेंदबाजी से विरोधी टीम के खिलाड़ियों की खोज खबर लेते दिखेंगे। उम्मीद है इतनी मेहनत से इस मुकाम तक पहुंचने के बाद नवदीप सैनी अपने करियर को नईं ऊंचाइयां देंगे।