-
पुणे में खेले जा रहे टेस्ट मैच का दूसरा दिन भारत के लिये अच्छा साबित नहीं हुआ। आस्ट्रेलियाई स्पिनर गेंदबाज ओफीकी ने मैच के दूसरे दिन उम्मीद से बेहतर प्रर्दशन किया। आस्ट्रेलियाई टीम के धुरंधर गेंदबाज मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड और ऑफ स्पिनर नायन लियोन की तुलना में ओफीकी को महज खानापूर्ति के लिए समझा जा रहा था। बाएं हाथ के इस लेग स्पिनर ने मात्र चार टेस्ट ही खेले हैं। भारतीय बल्लेबाजों की धज्जियां उड़ाते हुए ओफीकी ने पारी में 6 विकेट चटकाये।
-
स्टीव ओकीफी ने एक ही ओवर में राहुल, रहाणे और विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा को आउट करके भारत को दबाव में खेलने पर मजबूर कर दिया। वहीं रहाणे को हैंड्सकोंब ने कैच किया। राहुल का कैच डेविड वॉर्नर ने और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा को ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने कैच लपक कर चलता कर दिया।
-
पुणे टेस्ट में भारतीय बल्लेबाजों को देखकर ऐसा लग रहा था कि जैसे वो पिछले मैचों में जीत गये थे उसी तरह आस्ट्रेलिया के खिलाफ भी खेलकर जीत जायेंगे। 94 रन के स्कोर पर चौथा विकेट गिरा तो 105 के स्कोर पर पूरी टीम सिमट गई। महज 11 रन के अंतर पे टीम इंडिया के सात बल्लेबाज पवेलियन वापस चले गये और मैच आस्ट्रेलिया को सौंप दिया।
-
लोकेश राहुल ने सबसे ज्यादा 64 रन बनाए, उनके अलावा मुरली विजय (10) और अजिंक्य रहाणे (13) ही दोहरी संख्या तक पहुंच सके। बल्लेबाज विराट कोहली और ऋद्धिमान साहा तो शून्य (0) पर आउट हुए।
-
लेग स्पिनर स्टीव ओकीफी ने भारतीय बल्लेबाजों को 105 पर समेट दिया। ओफीकी ने 35 रन देकर 6 विकेट चटकाऐ, जिसमें राहुल, रहाणे और साहा के रूप में एक ओवर में लिए गए तीन विकेट भी शामिल हैं।
-
पुजारा (6), अश्विन (1), रवींद्र जडेजा और जयंत यादव (2-2) और उमेश यादव मात्र चार रन ही बना पाये।