-
भारतीय क्रिकेटर श्रीसंत पर 2013 में श्रीसंत पर स्पॉट-फिक्सिंग के आरोप लगे थे, जिसके चलते उन्हें जेल भी जाना पड़ा था। इस मामले में बीसीसीआई ने उनपर क्रिकेट से आजीवन बैन लगा दिया था। हालांकि, साल 2018 में उन्हें सुप्रीम कोर्ट से राहत मिली। उच्चतम न्यायालय ने श्रीसंत पर लगे आजीवन बैन को हटाने का निर्देश दिया। कुछ ही दिनों में वह लीजेंड्स लीग क्रिकेट में शिखर धवन की कप्तानी में खेलते हुए नजर आएंगे। लीजेंड्स लीग क्रिकेट में वह गुजरात की टीम का हिस्सा हैं। बता दें कि श्रीसंत की लाइफ काफी उतार-चढ़ाव वाली रही है। लाइफ में उन्हें जितना नाम, फेम, पैसा और प्यार मिला उतनी ही उन्होंने बदनामी भी झेली। श्रीसंत फिलहाल अपनी पत्नी भुवनेश्वरी और बच्चों के साथ हेल्दी लाइफ जी रहे हैं। श्रीसंत की पत्नी जयपुर के राजघराने से ताल्लुक रखती हैं। हालांकि भुवनेश्वरी से पहले श्रीसंत का दिल भी युवराज सिंह की तरह कई बॉलीवुड अभिनेत्रियों पर आया। जानिए कौन-कौन हैं वे अभिनेत्रियां जिनका नाम श्रीसंत के साथ जुड़ चुका है।
-
ज्वैलरी ब्रांड की शूटिंग के दौरान श्रीसंत फिल्म एक्ट्रेस रिया सेन के साथ नजदीकियां बढ़ाते दिखे। यहां तक रिया मैदान पर श्रीसंत को चियर करते हुए भी देखीं जाती थीं। मीडिया सूत्रों के मुताबिक रिया और श्रीसंत का रिलेशन करीब 1 साल तक चला। जबकि रिया इस बात को नकारती हैं।
-
पंजाबी और बॉलीवुड एक्ट्रेस सुरवीन चावला के साथ भी श्रीसंत के अफेयर के किस्से सुनने में आए। दोनों रियलिटी शो ‘एक खिलाड़ी एक हसीना’ के जरिए करीब आए और बाद में एक-दूसरे के लिए सीरियस भी हुए। जब श्रीसंत का नाम स्पॉट फिक्सिंग में आया तो सुरवीन ने कहा कि उन्हें निराशा हुई है और उसके बाद से वह उनसे अलग हो गईं।
-
साउथ इंडियन फिल्म की सुपरस्टार राय लक्ष्मी के साथ भी श्रीसंत का नाम जुड़ा। हालांकि राय लक्ष्मी, श्रीसंत संग अफेयर की खबरों को हमेशा नकारती रहीं।
-
रिया के बाद ‘मसाला’ और ‘दिल तो बच्चा है जी’ फिल्म की एक्ट्रेस शाजान पद्मसी के साथ देखे गए। दोनों एक अवॉर्ड फंक्शन में काफी क्लोज देखे गए थे। हालांकि शाजान का कहना है कि वे दोनों सिर्फ अच्छे दोस्त हैं।
-
2008 के दौरान श्रीसंत का नाम साउथ की फेमस ऐक्ट्रेस श्रेया सरन संग खूब सुर्खियों में रहा। दोनों एक प्रॉडक्ट के ब्रांड एम्बेसडर थे और एक फैशन शो में साथ-साथ रैंप पर कैटवॉक करते नजर आए। दोनों से जब एक-दूसरे संग रिलेशनशिप को लेकर सवाल किया गया तो प्रतिउत्तर में जवाब मिला कि, हम अप-मार्केट प्रॉडक्ट के ब्रांड एम्बेसडर हैं और इसके अलावा कुछ नहीं। श्रेया ने मीडिया से बातचीत में यह भी कहा कि वह श्रीसंत को ठीक से जानती भी नहीं।
