-
साऊथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी क्रिकेट सीरीज का पहला मैच डरबन में खेला गया और इस मैच को ऑस्ट्रेलिया ने 118 रनों से जीत लिया। लेकिन यह मैच क्रिकेट के बजाए मैच में खिलाड़ियों के बीच हुए विवाद के कारण ज्यादा चर्चा में रहा। दूसरी पारी में एबी डिविलयर्स के रन आउट पर जहां ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर नाथन लियोन ने डिविलियर्स की छाती पर बॉल दे मारी। दरअसल डेविड वॉर्नर के थ्रो पर नॉन स्ट्राइक एंड पर नाथन लियोन ने एबी डिविलयर्स की गिल्लियां बिखेर दी। बेल्स गिराने के बाद लियोन ने बॉल रनआउट से बचने के लिए जमीन पर लेटे डिविलयर्स के सीने पर दे मारी। इस घटना पर आईसीसी ने एक्शन लेते हुए नाथन लियोन पर मैच फीस का 15 प्रतिशत का जुर्माना लगाया गया है। वहीं डेविड वॉर्नर और क्विंटन डिकॉक के बीच हुई बहस भी मीडिया में चर्चा का विषय बनी। कहा जा रहा है कि डिकॉक ने वॉर्नर की पत्नी के बारे में कुछ कहा, जिसके बाद वॉर्नर आपा खो बैठे। हालांकि साथी खिलाड़ियों ने किसी तरह स्थिति को संभाला। अपने इस लेख में हम ऐसे ही कुछ घटनाओं के बारे में बता रहे हैं, जब ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी मैदान पर आमने-सामने आ गए। (image source – AP)
-
साल 2014 में जब दक्षिण अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया था। इस दौरे के पहले टेस्ट में माइकल क्लार्क अफ्रीकी तेज गेंदबाज डेल स्टेन से भिड़ गए थे। दरअसल ऑस्ट्रेलिया दक्षिण अफ्रीका के निचले क्रम के बल्लेबाजों को आउट नहीं कर पा रहे थे। तभी एक अपील हुई, लेकिन टीवी रिप्ले में बल्लेबाज बच गए। इस पर दूसरे छोर पर खड़े स्टेन से बॉलर जेम्स पैटिनसन ने कुछ कहा। इस पर क्लार्क भी बीच में आ गए और स्टेन से बहस करने लगे। हालांकि मैच के बाद क्लार्क ने स्टेन से माफी मांग ली थी। (image source- AP)
ग्रीम स्मिथ V/S ऑस्ट्रेलिया टीम (2002) ग्रीम स्मिथ जब टीम में नए-नए थे, तब साल 2002 में हुई ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका सीरीज में उन्हें ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने काफी स्लेज किया था। दरअसल इस सीरीज में ग्रीम स्मिथ ने शानदार बल्लेबाजी की थी, जिस कारण वह ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी आक्रमण और अन्य खिलाड़ियों के निशाने पर आ गए थे। ग्रीम स्मिथ ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी उन्हें जमकर गालियां दे रहे थे। हालांकि इन गालियों से प्रभावित हुए बिना ग्रीम स्मिथ ने इस दौरे पर बेहतरीन प्रदर्शन किया। (image source- AP) -
साल 1994 में हुई सीरीज के दौरान ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मर्व ह्यूज को ड्रेसिंग रुम जाते वक्त एक दर्शक ने कुछ कह दिया। इस पर मर्व ह्यूज आपा खो बैठे और ग्रिल में मारकर अपना बैट तोड़ दिया था। हालांकि बाद में मर्व ह्यूज पर इसके लिए उनके ही बोर्ड ने जुर्माना भी लगाया था। (IMAGE SOURCE- AP)
स्टीव वॉ V/S हर्शेल गिब्स (1999) साल 1999 के वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच हुए सेमीफाइनल को कौन भूल सकता है। इस मैच में स्टीव वॉ का एक वाक्य बड़ा ही प्रसिद्ध हुआ था। जिसमें उऩ्होंने हर्शेल गिब्स से कहा था कि तुमने वर्ल्ड कप छोड़ दिया है। दरअसल इस सेमीफाइनल में हर्शेल गिब्स ने स्टीव वॉ का कैच टपका दिया था, इस पर स्टीव वॉ ने यह बात कही थी। बता दें कि इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने बड़े ही करीबी मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को हराकर उसका विश्व विजेता बनने का सपना तोड़ दिया था।(IMAGE SOURCE- INDIAN EXPRESS) शेन वॉर्न V/S एंड्रयू हडसन (1994) 1994 की सीरीज के एक मैच को दौरान शेन वॉर्न ने अफ्रीकी बल्लेबाज एंड्रयू हडसन को एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया। इसके बाद शेन वॉर्न इतना उत्तेजित हो गए कि उन्होंने हडसन को गालियां देना शुरु कर दिया और उन्हें मैदान से बाहर जाने को कहने लगे। इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने वॉर्न को संभाला। (Image source- Indian express)
