-
Sourav Ganguly Networth Income Salary House: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने अपने खेल से अनेकों बार करोड़ों भारतीयों का सिर गर्व से ऊंचा करवाया है। फिलहाल सौरव गांगुली बतौर बीसीसीआई प्रेसीडेंट भारतीय क्रिकेट को नई ऊंचाइयों पर ले जाने का काम कर रहे हैं। प्रेसीडेंट पोस्ट का काम संभालने के लिए सौरव गांगुली बीसीसीआई से कोई सैलरी नहीं लेते हैं। हालांकि फिर भी सालाना करोड़ों की कमाई करते हैं गांगुली।
-
caknowledge.com के मुताबिक सौरव गांगुली की कुल संपत्ति करीब 416 करोड़ की है। इसमें सौरव गांगुली की चल और अचल संपत्ति दोनों शामिल है।
-
कोलकाता में ही सौरव गांगुली का आलीशान महलनुमा बंगला है।
-
सौरव गांगुली का यह बंगला अंदर से भी काफी भव्य है। सौरव गांगुली खुद अपने घर के अंदर की झलक दिखा चुके हैं।
-
मशहूर शू कंपनी प्यूमा के साथ गांगुली का करार है। इसके लिए उन्हें सालाना 1.35 करोड़ रुपए मिलते हैं।
सौरव बतौर डीटीडीसी एक्सप्रेस लिमिटेड ब्रांड एंबेसडर 1 करोड़ रुपए से ज्यादा सालाना चार्ज करते हैं। इसके अलावा सौरव गांगुली JSW Cement, अजंता शूज, My11 Circle, टाटा टेट्ले, एसिलर लेंस औऱ सेनको गोल्ड को भी एंडोर्स कर तगड़ी कमाई करते हैं। -
सौरव गांगुली गौतम अडानी ग्रुप के फॉर्च्यून ऑयल को भी एंडोर्स करते हैं। कुल मिलाकर वह हर साल सिर्फ एंडोर्समेंट से करोड़ों की कमाई कर लेते हैं। (All Photos: Social Media)
