-
क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में टेस्ट सबसे कठिन फॉर्मेट माना जाता है। इसमें खिलाड़ियों को डिफेंस करते हुए खेलना होता है। वहीं टेस्ट क्रिकेट में शतक लगाना बड़ी बात होती है। वहीं कुछ ऐसे खिलाड़ी भी हैं जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में खेलते हुए सबसे कम पारियों में 10000 रन बनाने का रिकॉर्ड बनाया है। आज हम आपको उन 5 खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में सबसे कम पारियों में 10 हज़ार रन बनाए हैं।
सचिन तेंदुलकर- क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले दुनिया के दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने भी ये रिकॉर्ड हासिल किया है। उन्होंने भी 195 पारियों में 10000 टेस्ट रन पूरे किए थे। सचिन ने साल 2005 में ये रिकॉर्ड बनाया था। (Image: PTI) ब्रायन लारा- वेस्टइंडीज के सलामी बल्लेबाज ब्रायन लारा की गिनती दुनिया के बेहतरीन क्रिकेटर्स में की जाती है। उनके नाम 195 पारियों में 10000 टेस्ट रन पूरा करने का रिकॉर्ड दर्ज है। लारा यह रिकॉर्ड बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज थे। (Image: PTI) रिकी पोंटिंग- ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज और टीम के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग इस लिस्ट में चौथे नंबर हैं। उन्होंने 196 पारियों में 10 हजार रन पूरे किए थे। (Image: Indian Express Archieve) कुमार संगकारा- इस लिस्ट में श्रीलंका के दिग्गज खिलाड़ी कुमार संगकारा का नाम भी शामिल है। कुमार संगकारा ने 195 पारियों में ही 10000 टेस्ट रन पूरे कर लिए थे। (Image: PTI) राहुल द्रविड़- इस लिस्ट में पूर्व भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ पांचवें नंबर पर हैं। उन्होंने 12 साल में 10000 रन पूरे किए थे। उन्होंने 206 पारियों में ये मुकाम हासिल किया था। (Image: Indian Express Archieve)
