-

शुभमन गिल के शतक ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) को IPL 2023 से बाहर कर दिया। गिल ने शानदार 104 रन की पारी खेलकर विराट कोहली की शतकीय पारी को फीका कर दिया। (Source: @shahneelgill/instagram)
-
RCB के लिए प्लेऑफ में पहुंचने के लिए यह मैच जीतना बहुत जरूरी थी, मगर शुभमन गिल ने गुजरात टाइटंस (GT) के लिए लगातार दूसरा शतक जड़ते हुए कोहली और उनके फैंस के मंसूबों पर पानी फेर दिया। (Source: @shahneelgill/instagram)
-
गिल की इस पारी के बाद RCB के फैंस अपनी भावनाओं पर काबू नहीं रख सके। उन्होंने सारी सीमाओं को पार करते हुए सोशल मीडिया पर शुभमन गिल की बहन के बारे में आपत्तिजनक बातें कहने लगे। (Source: @shahneelgill/instagram)
-
इस मैच के बाद शुभमन गिल ने इन्स्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया था। इस पोस्ट पर उनकी बहन शाहलीन ने भी कमेंट किया था, जिसके बाद वो RCB फैंस के निशाने पर आ गईं। (Source: @shahneelgill/instagram)
-
RCB की इस हार के बाद RCB के फैंस शाहलीन के इंस्टाग्राम पोस्ट पर कमेंट करते हुए ट्रोल कर रहे हैं। शाहनील ने इंस्टा पर आखिरी बार 22 अप्रैल को कुछ फोटोज शेयर की थी, जिसमें वह अपने भाई शुभमन गिल का मैच देखने लखनऊ के इकाना स्टेडियम पहुंची थीं। (Source: @shahneelgill/instagram)
-
शाहनील के इस पोस्ट पर RCB के फैंस भद्दे कमेंट करते हुए उनके परिवार को भी आपत्तिजन बाते कह रहे हैं। इस दौरान कई लोगों ने शुभमन को भी धमकी दी। (Source: @shahneelgill/instagram)
-
हालांकि सोशल मीडिया पर कई लोगों ने ट्रोल करने वालों की जमकर खिंचाई भी की है। उनका कहना था कि इस तरह की मानसिकता वाले लोग RCB के फैंस हो ही नहीं सकते। उनके दिमाग में सिर्फ गंदगी भरी है। (Source: @shahneelgill/instagram)
-
भले ही RCB के हार पर विराट के फैंस शुभमन को ट्रोल कर रहे हैं, लेकिन मैच जीतने के बाद विराट ने गले मिलकर शुभमन की शतकीय पारी की सरहाना की। इस मैच के बाद दोनों की एक तस्वीर भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई जिसमें कोहली गिल के गले लगते हुए नजर आ रहे थे। (Source: @shahneelgill/instagram)
(यह भी पढ़ें: घर के वॉशरूम में मिली एक्टर की लाश, जानिए कौन थे आदित्य सिंह राजपूत)