ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर शेन वॉर्न के बेटे जैक्सन वॉर्न की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं। जैक्सन इन तस्वीरों में अपनी गर्लफ्रेंड कातिया गुनल के साथ मस्ती करते नजर आ रहे हैं। ये तस्वीरें जैक्सन ने खुद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं। जैक्सन भी अपने पिता की तरह क्रिकेट खेलते हैं। हाल ही में शेन वॉर्न ने अपने 20 वर्षीय बेटे जैक्सन की एक तस्वीर शेयर करते हुए बताया कि उसने पांच गेंदों में चार विकेट हासिल किए हैं। शेन वॉर्न ने साल 1995 में सिमोन केलन से शादी की थी। वॉर्न के तीन बच्चे जैक्सन, समर और ब्रूकी हैं। शेन वॉर्न और केलन साल 2005 में अलग-अलग हो गए थे। अगली स्लाइड्स में देखिए जैक्सन वॉर्न की मस्ती की तस्वीरें…(Photo Source: Instagram) -
गर्लफ्रेंड कातिया गुनल को किस करते जैक्सन वॉर्न। (Photo Source: Instagram)
-
गुनल के साथ जैक्सन फोटो के लिए पोज देते हुए।(Photo Source: Instagram)
-
गुलन के साथ अपनी रिलेशनशिप के एक साल पूरा होने पर जैक्सन ने यह तस्वीर पोस्ट की थी।(Photo Source: Instagram)
-
जैक्सन वॉर्न और कातिया गुनल। (Photo Source: Instagram)
-
गर्लफ्रेंड कातिया गुनल के साथ बाथ टब में जैक्सन वॉर्न। (Photo Source: Instagram)
-
दोस्तों के साथ मस्ती करते हुए जैक्सन। (Photo Source: Instagram)
-
कातिया गुनल और एक दोस्त के साथ जैक्सन वॉर्न। (Photo Source: Instagram)
-
अपने पिता शेन वॉर्न और मां के साथ जैक्सन की बचपन की तस्वीर। (Photo Source: Instagram)
-
कातिया से पहले भी जैक्सन कई लड़कियों के साथ रिलेशनशिप में रह चुके हैं।(Photo Source: Instagram)