-
क्रिकेट अनिश्चितताओं से भरा हुआ खेल है। इसे भारत समेत दुनियाभर में काफी पसंद किया जाता है। यहां हर किसी को खुद को साबित करना पड़ता है। क्रिकेट के इतिहास में ऐसा कई बार हुआ है कि जब किसी खिलाड़ी ने संन्यास लेने के बाद मैदान पर फिर से वापसी की है। इस लिस्ट में पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी से लेकर टीम इंडीया के जवगल श्रीनाथ तक शामिल हैं। ऐसे मे चलिए एक नजर डालते हैं उन क्रिकेटर्स पर जिन्होंने संन्यास वापस लेकर मैदान पर वापसी की है।
जवगल श्रीनाथ- भारत के इस तेज गेंदबाज ने भी अप्रैल 2002 में क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। लेकिन सौरभ गांगुली ने कप्तान बनते ही श्रीनाथ को क्रिकेट में वापसी के लिया मनाया। गांगुली के जोर देने पर उन्होंने संन्यास से वापसी की और 2003 वर्ल्ड कप में भारत को फाइनल तक पहुंचाने में मदद की। शाहिद अफरीदी- दुनिया के बेहतरीन ऑलराउंडरों में से एक पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी संन्यास लेने के बाद भी कई बार मैदान पर वापसी कर चुके हैं। 2006 में अफरीदी ने टेस्ट से रिटायरमेंट की घोषणा की और साल 2010 में बतौर कप्तान वापसी की। केविन पीटरसन- इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन ने भी साल 2011 में वनडे क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी। पीटरसन ने इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड और कोच पीटर मूर्स से विवादों के चलते संन्यास लिया था। इमरान खान- पाकिस्तान के मौजूदा प्रधानमंत्री और सबसे सफल कप्तानों में से एक इमरान खान ने साल 1987 वर्ल्ड कप के बाद क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। लेकिन उन्होंने 1992 वर्ल्ड कप के लिए मैदान पर वापसी की। इसके साथ ही उन्होंने पाकिस्तान को वर्ल्ड कप भी जिताया था। जावेद मियांदाद- शाहिद अफरीदी के अलावा जावेद मियांदाद भी ऐसा कर चुके हैं। 6 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व करने वाले जावेद मियांदाद ने 1996 विश्वकप से पहले संन्यास ले लिया था, लेकिन पाकिस्तान की तत्कालीन प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो से बात करने के बाद वह 10 दिन बाद ही वनडे क्रिकेट में लौट आए।