अमेरिका की टेनिस स्टार सेरेना विलियम्स अब एक बार फिर से मैदान में उतरने के लिए तैयार हैं। सेरेना इन दिनों एशेविल में फेड कप टेनिस टूर्नमेंट के के लिए टेनिस कोर्ट में डेली प्रैक्टिस कर रही हैं। हाल ही में एक कार्यक्रम के दौरान सेरेना ने अपनी लाइफ के उतार-चढ़ाव से भरे सफर को बयां किया। प्रेग्नेंट होने और बेटी के जन्म होने पर उसकी देखभाल में बिजी सेरेना जल्द ही फैन्स को टेनिस कोर्ट में अपने खेल का जलवा दिखाएंगी। हाल ही में सेरेना ने टेनिस कोर्ट से एक तस्वीर शेयर की है। -
36 साल की सेरेना अब तक 23 ग्रैंड स्लैम खिताब अपने नाम कर चुकी हैं। अब वो फिर से मैदान में कूदने के लिए तैयार हैं। सेरेना एक अच्छी खिलाड़ी ही नहीं, बल्कि बेहतर मां भी हैं।
सेरेना अपनी बेटी एलेक्सिस ओलंपिया की कितने अच्छे से परवरिश करती हैं,इसका अंदाजा आप इन तस्वीरों से लगा सकते हैं। सितंबर में जन्मी सेरेना की 5 माह की बेटी एलेक्सिस ओलंपिया अब ऐसे दिखने लगी है जैसे 1 साल से ज्यादा की हो। एलेक्सिस काफी हेल्दी चाइल्ड है। एलेक्सिस काफी क्यूट और खूबसूरत हैं। सबसे दिलचस्प बात ये है कि अश्वेत सेरेना की बेटी एलेक्सिस उनसे ज्यादा गोरी हैं। -
इस तस्वीर को देखकर लगता है कि सेरेना अपनी बेटी को भी अपने जैसा टेनिस स्टार बनना चाहती हैं। उन्होंने खिलौने में एलेक्सिस को नन्हा-सा टेनिस रैकेट खेलने को दिया है।
-
सेरेना जनवरी में Vogue मैगजीन के कवर पेज पर अपनी बेटी के साथ आई थीं। सेरेना ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है कि जब उन्होंने Vogue के कवर पेज पर बेटी के साथ अपनी तस्वीर देखी तो उनकी आंखों में आंसू आ गए।
-
सेरेना की यह तस्वीर बहुत कुछ बयां करती है, जिसमें एक मां का अपनी बेटी के प्रति प्रेम साफ नजर आता है।
-
अब बेटी एलेक्सि काफी एक्टिव हो गई हैं।
