-
चैंपियंस ट्रॉफी -2017 का फाइनल मुकाबला रविवार को ओवल में खेला गया। टॉस हारकर पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट खोकर 338 रन बनाए। किसी ने सोचा नहीं था कि पाकिस्तान भारत को इतनी बुरी तरह से हराएगा। भारत के खिलाड़ी ने शुरुआती मैच के दौरान दो विकेट झटके लेकिन बाद में वो भी Not Out हो गए। लेकिन शायद रविवार को खेले गए मैच में पाकिस्तान के भाग्य ने भी साथ दिया था। भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ भारत महज 158 रन पर ही सिमट गया। भारत ने तीसरी ही गेंद पर रोहित शर्मा (0) के रूप में अपना विकेट खोया। वहीं कप्तान कोहली (5) भी कुछ खास नहीं कर सके। भारत अपने विकेट यूं ही लगातार खोते रहा। इस दौरान टीम इंडिया की आधी टीम महज 54 रन पर पवेलियन लौट गई। भारत की ओर से सबसे अधिक हार्दिक पांड्या ने 76 रन बनाए। हार्दिक पांड्या के अलावा भारत का कोई भी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सका। पाकिस्तान की ओर से मोहम्मद आमिर और हसन अली ने 3-3 विकेट झटके। उनके अलावा शादाब खान 2, जबकि जुनैद खान 1 सफलता हासिल करने में कामयाब रहे। यहां देखें पाकिस्तान के जश्न की कुछ तस्वीरें। (PTI)
-
इस दौरान पाकिस्तान खिलाड़ी क्रिकेट पिच पर अपनी जीत का जश्न मनाते दिखे। (PTI)
-
वहीं भारतीय खिलाड़ी गुस्से में लाल, मायूस और आक्रोशित नजर आए। (PTI)
-
पाकिस्तानी ओपनर अजहर अली और फखर ज़मान ने पहले विकेट के लिए 128 रनों की साझीदारी की। किसी भी आईसीसीसी टूर्नामेंट में भारत के खिलाफ पाकिस्तानी सलामी बल्लेबाजों की ये पहली शतकीय साझीदारी थी, जिसकी बदौलत पाक टीम ये मैच आसानी से जीत सकी। (PTI)
-
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी को हाथ में लिए पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान सरफराज अहमद। (PTI)
-
पाकिस्तान के क्रिकेटर शोएब मलिक से हाथ मिलाते उनके फैंस। मलिक 12 रन बनाकर आउट हो गए थे।
-
जीत के बाद पाकिस्तान के फैंस के चेहरे पर कुछ यूं दिखी खुशी की झलक।
-
जीत के जश्न में अपने खिलड़ियों को गले लगाने के लिए आगे बढ़ते सरफराज। (PTI)
-
जीत के बाद पाकिस्तान के झंडे को लपड़े हुए पाक खिलाड़ी।
-
जीत के बाद क्रिकेट पिच के साथ सेल्फी लेते अजहर अली। (PTI)
-
जीत के बाद धरती मां को प्रणाम करते पाकिस्तानी खिलाड़ी। (PTI)
-
भारत को हराने के बाद पाकिस्तान में कुछ यूं रहा दिवाली जैसा नजारा।
-
मिक्की ऑर्थर और सरफराज।
