-
आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग के मामले में प्रतिबंध झेल रहे भारतीय तेज गेंदबाज एस श्रीसंत एक बार फिर से क्रिकेट के मैदान पर वापसी के संकेत दिए हैं। फ़िलहाल श्रीसंत मलयालम फिल्म टीम 5 में काम कर रहे हैं और उसी के सेट से फेसबुक पर अपने फैन्स के लिए लाइव आये थे। फिल्म में श्रीसंत ने अपने बाइक स्टंट्स खुद किये हैं। निक्की गलरानी को फिल्म में उनके साथ रखा गया है। फिल्म नए साल पर रिलीज़ हो सकती है। फिल्मों के अलावा श्रीसंत इस साल की शुरुआत में बीजेपी की तरफ से विधानसभा चुनाव में तिरुवनंतपुरम सीट पर लड़ चुके हैं।
-
अपनी अपकमिंग मलयालम फिल्म 'टीम 5' के प्रमोशन के दौरान श्रीसंत ने बताया की अगले साल अप्रैल में वे स्कॉटलैंड क्रिकेट लीग का हिस्सा हो सकते हैं।
-
श्रीसंत साल 2013 के आईपीएल में स्पॉट फिक्सिंग स्कैंडल में फंसे थे, जिसके बाद उन्हें जेल भी जाना पड़ा था इसके अलावा बीसीसीआई ने श्रीसंत को क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में आजीवन बैन कर दिया है।
-
बैन के बाद श्रीसंत ने राजनीति में अपनी किस्मत आजमाई और केरल विधानसभा चुनाव में बीजेपी के टिकट से चुनाव भी लड़े, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली। उसके बाद श्रीसंत कुछ कमर्शियल फिल्मों में भी काम किया।
-
33 साल के इस क्रिकेटर ने टीम इंडिया के लिए कुल 27 टेस्ट और 53 वनडे मैच खेला है। श्रीसंत भारत की दो विश्वकप जीत में टीम का हिस्सा रहे हैं। श्रीसंत साल 2007 में इंग्लैंड में खेले गए टी-20 वर्ल्डकप टूर्नामेंट और साल 2011 में वनडे वर्ल्डकप टीम में शामिल थे।
श्रीसंत ने भारतीय वनडे टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और हरभजन सिंह को अपना भाई बताया और कहा कि जब वो टीम में थे तो धोनी उन्हें काफी प्रोत्साहित करते थे।